7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing.आज के इस लेख में मैं आप सभी को MLM के 7 फंडामेंटल के बारे में बताऊंगा। जिसको आप अच्छे से समझ जाएंगे तो बहुत ही जल्द एक कामयाब व्यक्ति बन जाएंगे।
7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing Step -1. The power of Choose चुनने की शक्ति यानी कि चुनने की शक्ति।
इस दुनिया के हर व्यक्ति को चुनने की शक्ति मिली है जो परमेश्वर ने ही दिया है यानी कि आप जो चाहें वह चुन सकते हैं। तो मैं आपसे यह पूछना चाहूंगा कि आप क्या चुनना चाहेंगे, क्या आप आलसी होना चुनेंगे या फिर महत्वकांक्षी होना चुनेंगे?
तो यहां पर मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि कामयाब होना एक विकल्प है जिसको आप बनाते हैं। सफलता तो आपके अंदर ही है बड़े पैमाने तक पहुंचने की लेकिन क्या आप उसको चुनना चाहेंगे?
Step - 2. Find your why and fly अपना क्यों खोजें और उड़ें अपना क्यों खोजें और उड़ें, जिस तरह से बिना एड्रेस के कोई भी सामान पार्सल नहीं हो सकता है,
और मेरा नीड क्या है? मेरा ड्रीम क्या है? तब तक आपका कोई भी ड्रीम पूरा नहीं होगा। इसलिए सबसे पहले आपको नीड और ड्रीम को अपने डायरी में लिखना होगा।
आप अपने डायरी में यह चीज लिख लीजिए कि आप आने वाले 3 से 4 सालों में कहां से कहां पहुंचना चाहते हैं? Step- 3. Say 'yes' to rejection रिजेक्शन को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें
रिजेक्शन को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें, क्योंकि रिजेक्शन कभी भी और कहीं से भी मिल सकता है। 99% लोग ऐसे हैं जो रिजेक्शन मिलने की वजह से काम को छोड़ देते हैं और जब वह काम को छोड़ देते हैं तो असफल हो जाते हैं।
लेकिन मैं आप सभी को यह समझा दूँ कि रिजेक्शन सिर्फ MLM में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर क्षेत्र में मिलता है। जो लोग इमोशन हैंडल नहीं कर पाते हैं वह लोग अपने आप पर भरोसा नहीं करते हैं।
और जिन लोगों का क्यों ही क्लियर नहीं है उनके ऊपर रिजेक्शन हावी हो जाता है। इस दुनिया के अंदर जितने भी लोग सक्सेसफुल बने हैं उन सारे लोगों को रिजेक्शन को हैंडल करना पड़ा है।
लेकिन जो रिजेक्शन को हैंडल करने शक्ति होती है वह शक्ति प्रदान करता है उसका Why? यानी कि क्यों? Step - 4. Failure means that, you are almost there असफलता का मतलब है कि, आप लगभग वहां हैं ......................