Know all this before joining a direct selling company डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ज्वाइन करने से पहले यह सब जान लो वरना जिंदगीभर पछताओगे

Red Section Separator

हर व्यक्ति अपने जिंदगी में अपने कैरियर का चुनाव इन 2 तरीकों में से एक तरीके से ही करता है। 1 By choose यानी कि हर व्यक्ति यह खुद चुनता है कि हमें क्या बनना है और क्या करना है?

Red Section Separator

हर व्यक्ति अपने जिंदगी में अपने कैरियर का चुनाव इन 2 तरीकों में से एक तरीके से ही करता है। 1 By choose यानी कि हर व्यक्ति यह खुद चुनता है कि हमें क्या बनना है और क्या करना है?

Red Section Separator

2 By chance यानी कि दूसरे लोगों द्वारा मौका मिलता है और डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में तो लोग बाई चॉइस नहीं बल्कि बाई चांस जाते हैं।

Red Section Separator

लोग उनको मौका देते हैं और जब दूसरे लोग उनको मौका देते हैं तो आपके पास इस प्रोफेशन को लेकर अधिक जानकारी नहीं होती है।

Red Section Separator

हम कैसे कंपनी को ज्वाइन करें और कैसी कंपनी को ज्वाइन ना करें? और आपको यह भी पता नहीं होता है कि कौन सी कंपनी लीगल होती है कौन सी कंपनी इंलीगल होती है?

Red Section Separator

इसलिए जब कभी भी आप डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को ज्वाइन करें तो डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले आप कुछ पैरामीटर को जरूर चेक कर लें ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो।

Red Section Separator

अब यहां पर बात यह आती है कि सही कम्पनी सिलेक्ट करना क्यों जरूरी है why choose right company? तो इसका सबसे पहला कारण यह है कि जो टीम आप बनाएंगे उस पर भरोसा करके सबसे पहले आपके साथ वह लोग जुड़ेंगे और अगर आपकी कंपनी भाग जाती है तो उससे लोगों का विश्वास आप पर से उठ जाएगा।

Red Section Separator

यानी कि उन लोगों से आपका रिलेशन बिल्कुल खराब हो जाएगा। इसीलिए आपको सबसे अच्छी कंपनी का चुनाव करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

अगर देखा जाए तो दुनिया के हर क्षेत्र में अच्छी और बुरी कंपनियां मौजूद है। और डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में भी बहुत ऐसी कंपनियां है जो आई और चली गई और लोगों को पूरी तरह से बर्बाद कर दी।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी भी कंपनियां है जो बहुत ही अच्छी है जो लोगों की जिंदगी बदलती है।

Red Section Separator

अब ऐसे में बात यह आता है कि डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में अच्छी कंपनी और बुरी कंपनियों को कैसे पहचाने? तो मैं आप सभी को समझने के लिए एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आपको अच्छी कंपनी की चुनाव करने में बहुत ही आसानी होगी।

Red Section Separator

1 Scheme जो भी कंपनी ऐसी है जिसमें सिर्फ लोगों को जुड़ने से पैसा आता है तो वैसे कंपनी को आप कभी भी ज्वाइन ना करें। 2 Mony Circulation यानी कि जो भी कंपनियां ऐसी हैं जो सिर्फ पैसे को इधर से उधर घूमाती है वैसे कंपनी को भी आपको ज्वाइन नहीं करना चाहिए।

Red Section Separator

3 Daily income यानी कि जो भी कंपनी आपसे यह बोलती है कि आप इस कंपनी एक बार पैसा इन्वेस्ट कर दीजिए और मैं आपको हर रोज 1% या 2% इनकम दे दूंगा तो ऐसी कंपनियां ईगल होती है।

Red Section Separator

4 Investment plan यानी कि जो भी कंपनियां आपसे यह बोलती है कि आप इसमें सिर्फ हजार रुपए लगा दीजिए अगले महीने आपका पैसा दोगुना यानी कि डबल हो जाएगा तो इस तरह की कंपनी को भी आपको बिल्कुल भी ज्वाइन नहीं करनी है।...

Know all this before joining a direct selling company डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ज्वाइन करने से पहले यह सब जान लो वरना जिंदगीभर पछताओगे