हम कैसे कंपनी को ज्वाइन करें और कैसी कंपनी को ज्वाइन ना करें? और आपको यह भी पता नहीं होता है कि कौन सी कंपनी लीगल होती है कौन सी कंपनी इंलीगल होती है?
इसलिए जब कभी भी आप डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को ज्वाइन करें तो डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले आप कुछ पैरामीटर को जरूर चेक कर लें ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
अब यहां पर बात यह आती है कि सही कम्पनी सिलेक्ट करना क्यों जरूरी है why choose right company? तो इसका सबसे पहला कारण यह है कि जो टीम आप बनाएंगे उस पर भरोसा करके सबसे पहले आपके साथ वह लोग जुड़ेंगे और अगर आपकी कंपनी भाग जाती है तो उससे लोगों का विश्वास आप पर से उठ जाएगा।
अगर देखा जाए तो दुनिया के हर क्षेत्र में अच्छी और बुरी कंपनियां मौजूद है। और डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में भी बहुत ऐसी कंपनियां है जो आई और चली गई और लोगों को पूरी तरह से बर्बाद कर दी।
लेकिन मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी भी कंपनियां है जो बहुत ही अच्छी है जो लोगों की जिंदगी बदलती है।
अब ऐसे में बात यह आता है कि डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में अच्छी कंपनी और बुरी कंपनियों को कैसे पहचाने? तो मैं आप सभी को समझने के लिए एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आपको अच्छी कंपनी की चुनाव करने में बहुत ही आसानी होगी।
1 Scheme जो भी कंपनी ऐसी है जिसमें सिर्फ लोगों को जुड़ने से पैसा आता है तो वैसे कंपनी को आप कभी भी ज्वाइन ना करें। 2 Mony Circulation यानी कि जो भी कंपनियां ऐसी हैं जो सिर्फ पैसे को इधर से उधर घूमाती है वैसे कंपनी को भी आपको ज्वाइन नहीं करना चाहिए।
3 Daily income यानी कि जो भी कंपनी आपसे यह बोलती है कि आप इस कंपनी एक बार पैसा इन्वेस्ट कर दीजिए और मैं आपको हर रोज 1% या 2% इनकम दे दूंगा तो ऐसी कंपनियां ईगल होती है।
4 Investment plan यानी कि जो भी कंपनियां आपसे यह बोलती है कि आप इसमें सिर्फ हजार रुपए लगा दीजिए अगले महीने आपका पैसा दोगुना यानी कि डबल हो जाएगा तो इस तरह की कंपनी को भी आपको बिल्कुल भी ज्वाइन नहीं करनी है।...