Doing network marketing part-time then remember these 3 rules नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में करके बड़ी सफलता चाहिए तो ये 3 नियम याद रखना

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग को कैसे कर सकते हैं? और पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग करके सबसे बड़ी सफलता पाने के लिए कौन-कौन सी गलती आपको नहीं करनी है?

Red Section Separator

इस चीज के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम में करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम में नहीं करते हैं तो इस बिजनेस में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पार्ट टाइम से इस बिजनेस को शुरू किए हैं।

Red Section Separator

लगभग 95% लोग ऐसे हैं जो इस बिजनेस को अपने जॉब के साथ-साथ या अपने स्टडी के साथ या फिर अपने किसी बिज़नस के साथ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को भी शुरू किए हैं।

Red Section Separator

1. Rule सबसे पहले तो आप अपने माइंड से इस बात को निकाल दीजिए कि मैं इस बिजनेस को पार्ट टाइम में ही कर रहा हूं।

Red Section Separator

क्योंकि जब अपने माइंड से यह निकाल देंगे कि आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम में कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत ही बड़ी सफलता हासिल कर पाएंगे।

Red Section Separator

आप अपने माइंड से यह सोचना निकाल दीजिए कि अगर मैं आज की मीटिंग में नहीं जा पाया तो कोई बात नहीं क्योंकि मैं तो पार्ट टाइम में बिजनेस को करता हूं। और यह बोलना छोड़ दीजिए कि आज मेरे दो लोग प्लान देखने नहीं आए तो क्या करें सर मैं तो part-timer हूं।

Red Section Separator

और यह भी बोलना छोड़ दीजिए कि एक हफ्ते तक भी इस बिजनेस के लिए कुछ नहीं कर पाया तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि मैं तो एक part-timer हूं। क्योंकि आपकी असफलता के पीछे जो सबसे बड़ी कारण है वह यही है कि मैं part-timer हूं।

Red Section Separator

इसलिए आपको अपने माइंड से इस बात को पूरी तरह से निकालना पड़ेगा कि मैं part-timer हूं। अब यहां पर आपको मैं एक बात समझाना चाहूंगा,

Red Section Separator

जैसे कि अगर आप इस बिज़नेस में part-timer हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आपने जॉब या अपने किसी बिजनेस के साथ नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में कर रहे हैं।

Red Section Separator

ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो वह सामने वाला व्यक्ति अगर आपसे यह पूछता है कि आप क्या करते हैं? तो इस केस में 99% लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि मैं जॉब करता हूं।

Red Section Separator

या फिर अगर उनका कोई अपना बिजनेस होता है तो वह यह बोलते हैं कि मैं बिजनेस करता हूं मेरा खुद का अपना बिजनेस है।

Red Section Separator

जबकि यह पूरा सच नहीं है, क्योंकि आप उस जॉब या बिजनेस के साथ था नेटवर्क मार्केटिंग भी तो कर रहे हैं। लेकिन आप यह नहीं कहते हैं कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग कर रहा हूं या फिर डायरेक्ट सेलिंग कर रहा हूं।

Red Section Separator

जब कोई व्यक्ति आपसे यह पूछता है कि आप क्या करते हैं तो आप डायरेक्ट यही बोलते हैं कि मैं जॉब करता हूं या फिर मेरा खुद का बिजनेस है मैं अपना बिजनेस कर रहा हूं। क्योंकि आप यह सोच रहे हैं कि वह आपका मेन बिजनेस है और यह नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम है।

Doing network marketing part-time then remember these 3 rules नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में करके बड़ी सफलता चाहिए तो ये 3 नियम याद रखना