Want to Earn Crores of Rupees in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में करोड़ों रुपये कमाना है तो ये गलती भूलकर भी न करना

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर सफलता और असफलता का जो रहस्य हैं उसके बारे में बताऊंग। तो डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर जो सफलता और असफलता का रहस्य है उसको मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

एक गांव में एक ऐसा लड़का था जो बहुत ही मेहनती था और उस लड़के को बहुत कुछ करने के बाद यह अनुभव होने लगता है कि गांव में काम करने से मेरा कुछ नहीं हो पाएगा।

Red Section Separator

इसलिए वह पैसा कमाने के चक्कर में शहर चला जाता है और शहर में जाकर वह अपने लिए काम ढूंढ लेता है। और फाइनली उसे काम भी मिल जाता है और वह काम करके अपने लिए बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमाने लगता है।

Red Section Separator

वह अपने गांव जाने लगता है तो वहां जाते समय उसको रास्ते में एक ऊंटनी और उसके बच्चे मिल जाते हैं तो वह उस ऊंटनी और उसके बच्चों को लेकर आ जाता है।

Red Section Separator

तो उसके घर आने के 5 से 6 दिन बाद उस गांव में एक बहुत ही अच्छा है कलाकार आता है और उस कलाकार को एक बहुत ही अच्छा चित्र बनाना था तो वह अपने उस पेंटिंग के लिए ब्रश को बनाने के लिए ऊंटनी के बच्चे का जो पूछ होता है उस पूछ के बाल्को काटता है और उसका इस्तेमाल करके पेंटिंग के लिए ब्रश तैयार करता है।

Red Section Separator

और उसके बाद वह बहुत ही अच्छी अच्छी पेंटिंग बनाने लगता है और कुछ दिनों बाद वह उस गांव से चला जाता है अपने सारे पेंटिंग को लेकर। यह जो लड़का ऊंटनी को लेकर आया था वो ऊंटनी भी दूध देने लगती है।

Red Section Separator

उसके बाद यह लड़का उस दूध को बेचकर बहुत ज्यादा पैसा कमाने लगा और उसी पैसे से यह लड़का कुछ और ऊंट खरीद लिया।

Red Section Separator

और उसके 1 से 2 महीने बाद वह जो चित्रकार था वह लौटकर फिर उसी गांव में आता है और वह चित्रकार इस लड़को बहुत ज्यादा पैसा देता है और पैसे देते हुए बोलता है कि यह पैसा आपका है। तब यह लड़का चौक जाता है और यह पूछता है कि यह पैसा किस लिए आप मुझे दे रहे हैं?

Red Section Separator

तब यह चित्रकार यह बोलता है कि यह जो ऊंट का बच्चा है इसी ऊंट के पूंछ के बालों को लेकर मैं पेंटिंग के लिए ब्रश तैयार किया था और उसी ब्रश से मैं बहुत अच्छा अच्छा पेंटिंग बनाने लगा जिससे मुझे बहुत ही अच्छी कमाई हुई है।

Red Section Separator

इसलिए मैं कुछ पैसा आपको भी दे रहा हूं तभी लड़का बहुत ही खुश होता है। और यह लड़का जब शहर से आया था तो एक घंटी लेकर आया था उस घंटी को उसके बच्चे के गले में बांध देता है।

Red Section Separator

जिससे ऊंट का बच्चा जब भी चलता था तो उसको उस घंटी की आवाज सुनाई देती। जब उसको उस घंटी की आवाज सुनाई देती थी तो उसको यह लगता था कि मैं बहुत ही स्पेशल हूं।

Red Section Separator

और वह लड़का उसके साथ-साथ और भी ऊंट खरीद लिया था और उन सारे ऊंटो के साथ जब भी चरने जाता था तो उसके गले में जो घंटी थी उसकी आवाज आती थी तो उसको यह लगता था कि मैं बहुत ही स्पेशल हूं। इसलिए झुंड में नहीं चलता था झुंड से अलग चलता था और ऊंट झुंड में चलते थे।

Red Section Separator

वह सारे ऊंट मिलकर उस ऊंट के बच्चे को समझाने लगे कि तुम भी झुंड में चला करो। लेकिन यह मानता ही नहीं था इसको यह लगता था कि मैं बहुत ही स्पेशल हूं इसलिए वह उन सारे ऊंटों से अलग चलता था।

Red Section Separator

और 1 दिन क्या हुआ की जब यह ऊंट जंगल में चरने गए तो उस जंगल में एक शेर था जो पहले से ही इन सारे ऊंट के झुंड के ऊपर नजर बैठाया था।.............

Want to Earn Crores of Rupees in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में करोड़ों रुपये कमाना है तो ये गलती भूलकर भी न करना