Join such people who know about Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर वह कौन सी ऐसी कारण है जिसकी वजह से जो लोग MLM के बारे में पहले से जानते हैं वह लोग जुड़ना क्यों नहीं चाहते हैं ?
जब आप मार्केट में निकलेंगे तो आपको सिर्फ दो ही लोग मिलेंगे पहले वह जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते होंगे ,
और दूसरे वह जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ ना कुछ सुने हैं उनको नेटवर्क मार्केटिंग पता है।
तो क्या ऐसे ही 2 लोग आपको भी मिलते हैं?
आज के इस लिखें में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आखिर वह कौन सा कारण है जिसकी वजह से जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते हैं वह क्यों नहीं जुड़ना चाहते हैं?
तो जब आप इन कारणों को समझ जाएंगे तब आप इस पर काम कर पाएंगे और उन लोगों की जॉइनिंग करवा पाएंगे।
Join such people who know about Direct Selling.
1. Bad experience
जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते हैं उनके पास बैड एक्सपीरियंस है,
ये बैड एक्सपीरियंस कुछ भी हो सकता है यह बैड एक्सपीरियंस उनके दोस्तों का भी हो सकता है
उनके किसी रिलेटिव का भी हो सकता है या फिर उनका अपना खुद का भी हो सकता है।
वो किसी ऐसी कंपनी को ज्वाइन किए होंगे जो डायरेक्ट सेलिंग नहीं होगी, किसी इन्वेस्टमेंट की कंपनी होगी या फिर कोई और भी कंपनी हो सकती है।
लेकिन कुछ ना कुछ बेड एक्सपीरियंस उनके पास है और उसी बेड एक्सपीरियंस की वजह से वह किसी कंपनी को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं,
उनको यह लगता है कि अगर मैं फिर से किसी कंपनी के साथ जुड़ गया तो मुझे बेड एक्सपीरियंस ही मिलेगा और यही वजह है कि वह फिर से किसी कंपनी के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं।
2. Lack of right knowledge
सिर्फ सुने होते हैं उनका अपना कोई एक्सपीरियंस नहीं होता है वह खुद नहीं किए होते हैं।
वह किसी दूसरे से डायरेक्ट सेलिंग के बारे में सुने होते हैं वह यह सुने होते हैं कि बहुत लोगों का पैसा इस कंपनी में डूब गया है,
या बहुत लोग असफल हो गए हैं यानी कि ऐसे ही कुछ वो पहले से सुने होते हैं।
तो अगर कोई व्यक्ति इस तरह की बातें सुनता है तो उसके पास तो कोई भी सही नॉलेज नहीं होता है उनके पास आधी अधूरी नॉलेज होती है जो किसी दूसरे के द्वारा उनको पता होता है,
और यही वजह है कि वह उसी नजरिए से डायरेक्ट सेलिंग को देखते हैं और इसी वजह से जुड़ना नहीं चाहते हैं।
3. Lack of trust in the system
उनको इस सिस्टम पर ट्रस्ट नहीं है उनको ऐसा लगता है कि इस सिस्टम से कोई भी पैसा नहीं आता है।
वह अभी तक के समय में किसी भी ऐसे लोग को देखे ही नहीं हैं जो इस बिजनेस में ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।
इसलिए उनको ऐसा नहीं लग पाता है कि इस बिजनेस में सच में पैसा कमाया जा सकता है।
तो अगर कोई व्यक्ति इस कंपनी के बारे में कुछ भी नहीं जानता है उसको समझाना बहुत ही आसान हो जाता है क्योंकि उसको तो कुछ भी नहीं पता है।
लेकिन जब आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जिसके पास आधी अधूरी नॉलेज होती है उस व्यक्ति को समझाना आपके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आप उन लोगों को बहुत ही अच्छा प्लान दिखाते हैं लेकिन वह जुड़ते नहीं हैं।
और आप यह सोचने लगते हैं कि इसको तो इतना अच्छा प्लान दिखा रहा हूं लेकिन यह जुड़ क्यों नहीं रहा है?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यह वही लोग हैं जिनको इस कंपनी पर ट्रस्ट नहीं है।
4. Low Self believe
यानी कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अपने ऊपर विश्वास नहीं होता।
कई लोग ऐसे भी हैं जिनको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पता है लेकिन उनकी धारणा ऐसी हो गई है कि उनको ये लगने लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तो बहुत ही टॉफ है।
उनको यह लगता है कि यहां पर कामयाब नहीं हो पाएंगे उनको अपने ऊपर यह विश्वास नहीं हो पाता है कि मैं भी इस बिजनेस में पैसा कमा सकता हूं मैं भी सक्सेसफुल व्यक्ति बन सकता हूं।
तो अगर आप यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़े तो आपको यही चार कारण है जो दूर करनी होगी।
अगर आपको यह अच्छे से समझ में आ गई कि जो लोग पहले से इस बिजनेस के बारे में जानते हैं उनकी यही चार कारण होती है इस बिज़नेस में ना जुड़ने की।
तो आप इन 4 कारणों को डायरेक्टली या इनडायरेक्टली आप दूर कीजिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़िए।
तो जो लोग भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते होंगे या नहीं जानते होंगे वह लोग आपके साथ जरूर जुड़ेंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Join such people who know about Direct Selling ऐसे लोग जो डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में जानते हैं उनको ऐसे ज्वाइन करवाएं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Join such people who know about Direct Selling ऐसे लोग जो डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में जानते हैं उनको ऐसे ज्वाइन करवाएं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Convert Direct Selling from Part Time to Full Time डायरेक्ट सेल्लिंग को पार्ट टाइम से फुल टाइम में ऐसे कन्वर्ट करें
- Show Plans or Sell Products डायरेक्ट सेल्लिंग में क्या करें? प्लान दिखाएँ या प्रोडक्ट बेचें
- Want to become a millionaire करोड़पति बनना है तो आज ही ये काम करना बंद कर दीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |