Digital Network Marketing Training. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप ABC formula का इस्तेमाल करके डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने बिजनेस को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हैं?
इस दुनिया में फेसबुक का एक्टिव यूज़र 280 करोड़ हैं।
इंस्टाग्राम का एक्टिव यूज़र 100 करोड़ हैं।
और यूट्यूब का एक्टिव यूजर्स 186 करोड़ों पूरे दुनिया में हैं।
एक सर्वे के अनुसार यह भी बात सामने आया है कि एक साधारण व्यक्ति भी अपने दिन के पूरे समय में से कम से कम 4 से 5 घंटा अपने स्मार्टफोन पर बिताते ही हैं।
और अगर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस को इनक्रीज करना चाहते हैं तो आपको अपना प्रजेंट सोशल मीडिया पर बढ़ाना होगा। तो चलिए अब समझ लेते हैं ABC formula के बारे में,
Digital Network Marketing Training
ABC formula
A. Attention
यानी कि लोगों का ध्यान अपने पोस्ट की तरफ खींचना।
जब आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आने लगेंगे तभी वह लोग आपके लिड में कन्वर्ट हो पाएंगे
और ज्यादा से ज्यादा लिड आने लगेगी सभी लोग आपके साथ जुड़ेंगे।
और लोगों के अटेंशन को खींचने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा।
1. Provide values to your viewer
यानी कि आपके विवर को आपके पोस्ट से कुछ वैल्यू मिलना चाहिए।
2. What in it for me
बहुत सारे विवर यह बोलते हैं कि इस पोस्ट में मेरे लिए क्या है मैं आपके पोस्ट को क्यों देखूं?
यानी कि आपके पोस्ट से लोगों को कुछ नॉलेज मिलने चाहिए।
आपके पोस्ट में या आपके वीडियो में लोगों का कुछ इंप्रूवमेंट होना चाहिए।
क्या आपके पोस्ट में कोई इंटरट्रेनिंग है तभी लोग आपके पोस्ट को या आपके वीडियो को देखेंगे।
3. Follow Trend’s
जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा है उस पर आप कोई पोस्ट या कोई वीडियो क्रिएट कीजिए इससे क्या होगा कि लोगों के अंदर क्यूरिसिटी बिल्ड होगा।
4. Create hook
लोगों के अटेंशन को ब्रेक करने के लिए आपको अपने पोस्ट में या अपने वीडियो में हुक क्रिएट करना होगा।
यानी कि आपके पोस्ट से या वीडियो से उनके प्रॉब्लम को आप एड्रेस किए और उसका सलूशन दे दिए।
आप कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स दे दिए जिससे कि उनका इंप्रूवमेंट हुआ
जैसे कि-
3 tips to improve your communication skill.
3 tips to reduce your weight.
5 tips for healthy life style.
जब आप इस तरह के पोस्ट या वीडियो डालेंगे तो लोग ज्यादा देखना पसंद करेंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि इसी तरह का पोस्ट है वीडियो लोग ज्यादा देखते हैं और ज्यादा देखना पसंद भी करते हैं।
B. Build connection
आप लोगों लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजिए और उनसे बातचीत करना स्टार्ट कीजिए।
और इसी तरीके से आप उनसे बात करके उनसे फ्रेंडशिप बनाइए।
उनके और अपने बातचीत को मेंटेन रखिए आप उनको अपने लीड में कन्वर्ट करके अपने बिजनेस में लेकर आइए।
Like & comment on other post.
दूसरे लोगों के पोस्ट को लाइक कीजिए कमेंट कीजिए।
और आप एक बात को हमेशा याद रखिएगा कनेक्शन बनाते समय Stay focused & avoid distraction.
आप वैसे लोगों को ही फॉलो करें जिन लोगों से आपको कुछ सीखने को मिलता है ।
C. Consistency यानी की निरंतरता
किसी भी फेलियर का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि वह जिस भी काम को करते हैं उसको निरंतर रूप से नहीं करते हैं वो लोग क्या करते हैं कि अगर 8 से 10 वीडियो डालते हैं और उसमें ज्यादा व्यूज नहीं आता है तो वीडियो बनाना छोड़ देते हैं।
8 से 10 पोस्ट डालते हैं अगर उस पोस्ट पर रिजल्ट नहीं मिलता है तो पोस्ट डालना छोड़ देते हैं।
और 8-10 लोगों से बात करते हैं और उसमें से अगर कोई भी जॉइनिंग नहीं लिया तो लोगों से बात करना भी छोड़ देते हैं।
और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो रिजल्ट ना मिलने पर बिजनेस को ही छोड़ देते हैं।
कंसिस्टेंसी में इतनी पावर है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में रहें अगर आप लगातार सही जानकारी के साथ सही डायरेक्शन में काम कर रहे हैं तो आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
अगर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस में तेजी से ग्रो लाना चाहते हैं तो आपको पूरे कंसिस्टेंसी के साथ पोस्ट डालना होगा, वीडियो डालना होगा, लोगों से बात करना होगा।
आप अपना एक एक्शन प्लान रेडी कीजिए की मैं सोशल मीडिया पर हर रोज कम से कम एक घंटा जरूर दूंगा और इस 1 घंटे में मैं कितना पोस्ट क्रिएट करूंगा, कितने लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजूंगा ,इतना फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करूँगा ,कितने लोगों से कन्वर्सेशन स्टार्ट करूंगा।
इस चीज को आप लिख लीजिए और पूरे 3 महीना आप कंसिस्टेंसी के साथ एक्शन प्लान को फॉलो कीजिए।
इससे क्या होगा कि आपका बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ने लगेगा और सोशल मीडिया पर आपका ब्रांड भी बन जाएगा ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (नये ज़माने में नये तरीके से करे Digital Network Marketing लाखों का टीम बनाने का ABC फार्मूला) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (नये ज़माने में नये तरीके से करे Digital Network Marketing लाखों का टीम बनाने का ABC फार्मूला) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Direct Selling 10X Joining Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुना जॉइनिंग करवाना है तो अपनाएँ यह तरीका
- 7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा
- How to choose a good MLM Company एक अच्छी MLM कंपनी का चुनाव ऐसे करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |