यानी की अगर आपका बिज़नेस इंटरनेट पर नही है तो आपका बिजनेस -बिजनेस से बाहर हो जाएगा। यानी कि अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस तेजी से ग्रो करे तो आपको अपने बिजनेस को इंटरनेट पर लाना होगा और इंरनेट कि मदद से ही अपने बिजनेस में ग्रो लाना होगा। तो सबसे पहले समझते हैं सेल्स फनल के बारे में
Sales funnel तो अब बात आती है की सेल्स फनल क्या है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सेल्स फनल सेलिंग का ही एक प्रोसेस होता है जिसमें कोई लीड होते हुए जॉइनिंग के प्रोसेस तक जाता है।
अब समझते हैं कि Lead magnet क्या है? इसके बारे में भी मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड मैग्नेट वह फ्री गिफ्ट और वह फ्री टूल्स होता है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ अटैच होते हैं और उसके बदले आपको उनका नंबर और ईमेल मिल जाता है और आप उनको वह free gift, free tools or giveaway देते हैं।
तो अगर आप लीड मैग्नेट क्रिएट करना समझ गए तो आप बहुत ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा लोगों का नंबर और ईमेल आपके पास आ जाएगा।
Business presentation अगर आप उनको अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाते हैं तो बिजनेस प्रेजेंटेशन में आप उनको अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन दिखाते हैं और बिजनेस प्रेजेंटेशन देखने के बाद सेल्स की क्लोजिंग की जाती है।
जो लोग आपके बिजनेस में आपके सर्विसेज में , आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड होते हैं वह लोग आपके बिजनेस में जॉइनिंग ले लेते हैं और जो लोग इंटरेस्टेड नहीं है वो ज्वाइन नहीं होना चाहते हैं तो उन लोगों को आपको फॉलोअप करते रहना है। तो सबसे पहले यह समझते हैं कि जो लोग ज्वाइन हो जाते हैं उनको क्या करना है?
Give basic training तो सबसे पहले तो जो लोग ज्वाइन हुए हैं उनको आपको अपने कंपनी के बारे में बेसिक ट्रेनिंग देना है।
और बेसिक ट्रेनिंग देने के बाद जिस प्रोसेस को फॉलो करके आप उनको जॉइनिंग कराए हैं वही डुप्लीकेशन आपको उनको भी देना है ताकि वह भी उसी प्रोसेस को फॉलो करके ज्यादा से ज्यादा लोगों जॉइनिंग करवा सकें।