Network Marketing Super Success Tips. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा पांच ऐसे तरीके जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही जल्द कामयाब बनाएंगे।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद भी सही टाइम पर यह नहीं जान पाते है कि आखिरकार मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है?
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि पांच ऐसे काम कौन-कौन से आपको करना है?
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में वाकई में सफल होना चाहते हैं और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए 5 तरीकों को जरूर अपनाएं।
Network Marketing Super Success Tips
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Think long term लॉन्ग टर्म सोचें
यानी कि आप लंबा सोचिए जब आप लंबा सोचेंगे तो लंबे समय तक इस बिजनेस में टिकेंगे और जब आप लंबे समय तक टिकेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे।
बहुत सारे लोग इस बिजनेस में आते हैं तो यह सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस में रातो रात कामयाब हो जाता तो बहुत अच्छा रहता।
वो लोग शार्ट टर्म सोचते हैं, अगर यह बिजनेस उन लोगों से 1 महीने से नहीं चलता है तो वो लोग यह सोचने लगते हैं कि यह बिजनेस मेरे बस की नहीं है।
अगर आप इस बिजनेस के साथ लंबा नहीं सोचेंगे तो आप इस बिजनेस में लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे।
तो सबसे पहले तो आपको यह बात समझना होगा कि किसी भी व्यवसाय में सफल होने के लिए कम से कम 3 साल तो देना ही पड़ता है।
अगर आप ट्रेडिशनल बिजनेस भी शुरू करते हैं तो वहां पर भी आपको कम से कम 3 साल देना ही पड़ता है तब जाकर उस बिजनेस में मुनाफा आता है।
2. Find somebody who knows what he is doing किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो जानता हो कि वह क्या कर रहा है
यानी कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़िए जिसको यह पता है कि वह कर क्या रहा है।
अगर आप किसी कंफ्यूज व्यक्ति के साथ जुड़ेंगे तो वह व्यक्ति आपको भी कंफ्यूज कर देगा।
क्योंकि उसको खुद यह पता नहीं है कि वह क्या कर रहा है तो फिर आपको कैसे समझा पाएगा कि आप क्या कर रहे हैं?
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस बिजनेस में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ जाते हैं जिसको यही पता नहीं रहता है कि मैं इस बिजनेस में सफल हो पाऊंगा या नहीं?
तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप ऐसे लोगों के साथ जुड़िए जिनको यह पता है कि यह बिजनेस क्या है वह क्या कर रहे हैं।
कई बार गलत लोगों के साथ जुड़ने पर भी आपके साथ गलत हो जाता है।
सिस्टम की वजह से आपके साथ कुछ गलत नहीं होता है कुछ लोग गलत मिल जाते हैं इसलिए गलत हो जाता है।
उसके बाद आप यह सोचने लगते हैं कि यह बिजनेस बेकार है यह बिजनेस बेकार नहीं है आप बेकार लोगों के साथ जुड़ चुके हैं।
3. Find a mentor एक सलाहकार खोजें
मेरे कहने का मतलब यह है कि आप इस बिज़नेस में एक अच्छा गुरु खोज लीजिए।
अब आप भी यह बोलेंगे कि गुरु खोजने की क्या जरूरत है यह बिजनेस तो बिना गुरु का भी हो सकता है,
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि यह बिजनेस बिना गुरु का हो सकता है।
लेकिन जो सफलता आपको आने वाले 4 से 5 सालों में मिलने वाली है वह सफलता आपको सिर्फ 1 से 2 सालों के अंदर ही मिल जाएगी अगर आप अच्छे गुरु के साथ रहेंगे तो।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि गुरु के पास एक अच्छा अनुभव होता है ,नॉलेज होता है और जो गलतियां उसने की है वह गलती आपको नहीं करने देता है।
इसलिए दुनिया के किसी भी बिजनेस में गुरु का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
दुनिया के किसी भी फील्ड में अगर आप बड़ा बनना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे गुरु की जरूरत जरूर पड़ेगी।
जितने भी लोग इस दुनिया के अंदर सफल हुए हैं उन सब के पास एक अच्छे गुरु हैं।
तो आप यह देखिए कि आप का गुरु कौन है और अगर अभी तक आपका गुरु कोई नहीं है तो आप अच्छे गुरु को खोज लीजिए।
क्योंकि गुरु मिलने के बाद यह काम बहुत ही आसान हो जाता है और आप बहुत ही तेजी से आगे निकलने लगते हैं।
4. Find a product line you are passionate about एक उत्पाद लाइन खोजें जिसके बारे में आप passionate हैं
कई बार क्या होता है कि बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ प्लान देखकर पैसा देकर जुड़ जाते हैं प्रोडक्ट को नहीं देखते हैं।
वह लोग यह नहीं देखते हैं कि इस प्रोडक्ट में मेरा passionate है या नहीं?
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो लोग प्रोडक्ट के बारे में passionate नहीं होते हैं सिर्फ प्लान के बारे में passionate हैं।
उस बिजनेस में जो लाखों रुपए देखते हैं उसके लिए passionate होते हैं।
लेकिन मैं आप सभी से यही पूछना चाहूंगा कि क्या आप प्रोडक्ट के बारे में passionate हैं या नहीं हैं?
क्या आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों से बताते समय अंदर एनर्जी आती है या नहीं आती है?
अगर आप प्रोडक्ट को लेकर passionate नहीं हैं तो आपका काम नहीं हो पाएगा।
इसलिए आपको प्रोडक्ट के बारे में passionate होना पड़ेगा।
तो इसलिए आप ऐसे प्रोडक्ट को खोजिए जिसको लेकर आपके अंदर थोड़ा जोशीला महसूस हो।
5. Be a professional network marketer एक पेशेवर नेटवर्क मर्केटर बनें
नेटवर्क मार्केट 2 तरीके के होते हैं पहला प्रोफेशनल और दूसरा ऑकेजनल,
ऑकेजनल नेटवर्क मार्केटर और वह होता है जिसको 1 महीने में ही झटका लगने लगता है।
यानी कि उसको यह याद आता है कि मैं तो नेटवर्किंग ज्वाइन किया हूं या फिर 6 महीने में यह झटका आता है कि मैं नेटवर्किंग ज्वाइन किया हूं मैं उसके लिए भी थोड़ा सा काम कर लेता हूं।
यानी कि उनको कभी-कभी याद आता है कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन किया हूं।
तो इसके लिए थोड़ा सा काम कर लेता हूं तो यह वही ऑकेजनल नेटवर्कर होते हैं।
और प्रोफेशनल नेटवर्कर वह होता है जो थोड़ा-थोड़ा काम रोज करता है।
वह हर रोज नए लोगों से मिलता है हर रोज प्लान देता है दिन के भले ही वह सिर्फ एक ही घंटा निकालता है लेकिन वह एक घंटा जरूर निकलता है।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ जाते हैं और काम नहीं करते हैं।
और यही वजह है कि वह लोग कामयाब नहीं हो पाते हैं तब यह बोलते हैं कि मैं तो 4 सालों से यह काम कर रहा हूं इसमें तो कुछ हुआ।
लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आप 4 सालों से ऑकेजनल नेटवर्क मार्केटर हैं आप प्रोफेशनल नेटवर्क मार्केटर नहीं हैं।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आपको ऑकेजनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल नेटवर्क मार्केटर बनना है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Network Marketing Super Success Tips नेटवर्क मार्केटिंग में बवाल करना है तो आज ही ये 5 बातें जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Network Marketing Super Success Tips नेटवर्क मार्केटिंग में बवाल करना है तो आज ही ये 5 बातें जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग क्यूँ करनी चाहिए जानिए यह 5 मुख्य कारण
- Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका
- Job and Network Marketing: नौकरी वाले को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में ऐसे समझाएं 100% जॉइनिंग पक्की
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |