Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका

Red Section Separator

आज की इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको इंप्लीमेंट करने के बाद आप कहीं भी किसी भी नए जगह पर बहुत ही आसानी से टीम बना पाएंगे।

Red Section Separator

1. स्पोकन इंग्लिश या फिर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट नई टीम क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस शहर में स्पोकन इंग्लिश या फिर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर कर लें।

Red Section Separator

क्योंकि सेल्स की प्रोफेशन में यह बहुत मायने रखता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है? तो ऐसे में अगर आप किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करेंगे तो इससे आपको 2 फायदा होगा। पहला यह कि स्किल इंप्रूव होंगे और दूसरा यह कि आपके पास गेस्ट होंगे।

Red Section Separator

जिस भी बैच में आप जाएंगे उस बैच में आप अकेले नहीं होंगे आपके साथ कम से कम 40 से 50 बच्चे जरूर होंगे तो अगर वह 40 से 50 फ्रेंड आपको मिल जाएंगे तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा लेंगे।

Red Section Separator

2. डांस क्लास आप उस शहर में किसी डांस क्लास को जॉइन कर लीजिए, क्योंकि जो लोग स्पोकन इंग्लिश या डांस क्लास के लिए आते हैं वह लोग साधारण लोग नहीं होते हैं वह अपनी जिंदगी में कुछ बहुत ही बड़ा करना चाहते हैं।

Red Section Separator

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट की इंस्टिट्यूट ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो डांस क्लासेस जॉइन कर लीजिए।

Red Section Separator

क्योंकि डांस की क्लास में भी बहुत बड़े-बड़े लोग मिलते हैं। यह सब एक लीडर होते हैं इनके दिमाग में जीतने का सेंस होता है यह लोग अपने जिंदगी में सबसे अलग और कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

Red Section Separator

3. खेल आप उस शहर में यह पता कीजिए कि कहां पर ग्राउंड है जहां पर रोज लोग खेलते हैं। वहां पर जाकर आप किसी भी टीम में यह बात कीजिए कि मुझे भी खेलना है, अगर आप ऐसे बात करेंगे तो कोई ना कोई टीम आपको जरूर खेला लेगी।

Red Section Separator

और चार-पांच दिन खेलने के बाद आपको उस खेल में भी बहुत सारे फ्रेंड मिल जाएंगे। अगर आपको खेलना आता है तो आप वहां पर भी बहुत सारे फ्रेंड बना सकते हैं।

Red Section Separator

4. क्लॉप को ज्वाइन करना आप उस शहर में यह पता कर लीजिए कि अच्छा क्लॉप कौन-कौन से है ? तो अगर आप किसी क्लॉप को ज्वाइन कर लेते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही अच्छे अच्छे लोग मिलेंगे।

Red Section Separator

और डेफिनेटली उस क्लॉप में आपके यूनिटी को सुनना तो जरूर पसंद करेंगे उसके बाद यह आपका काम है कि अगर लोग सुन रहे हैं तो उनको कैसे क्लोजिंग तक लेकर आया जाए?

Red Section Separator

5. कार्यक्रम में शामिल होना आप जिस भी शहर में हैं वहां के अखबार को लीजिए और हर रोज आप यह देखिए कि इवेंट्स कौन-कौन से हो रहे हैं?

Red Section Separator

और उन इवेंट्स में आप जाइए, क्योंकि आप हर रोज नए नए कार्यक्रमों में जाएंगे तो ऑटोमेटिक आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जिनसे आप फ्रेंडशिप कर सकते हैं।

Red Section Separator

और इस तरीके से आपका टीम बढ़ता चला जाएगा और आप कहीं पर भी अपना टीम बनाकर बहुत ही अच्छे से बिजनेस कर सकते हैं।

Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका