Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका

Best way to Build a Team in a New City. आज की इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको इंप्लीमेंट करने के बाद आप कहीं भी किसी भी नए जगह पर बहुत ही आसानी से टीम बना पाएंगे।

Best way to Build a Team in a New City-min

Best way to Build a Team in a New City

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. स्पोकन इंग्लिश या फिर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

नई टीम क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस शहर में स्पोकन इंग्लिश या फिर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर कर लें।

क्योंकि सेल्स की प्रोफेशन में यह बहुत मायने रखता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है?

तो ऐसे में अगर आप किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करेंगे तो इससे आपको 2 फायदा होगा।

पहला यह कि स्किल इंप्रूव होंगे और दूसरा यह कि आपके पास गेस्ट होंगे।

जिस भी बैच में आप जाएंगे उस बैच में आप अकेले नहीं होंगे आपके साथ कम से कम 40 से 50 बच्चे जरूर होंगे तो अगर वह 40 से 50 फ्रेंड आपको मिल जाएंगे तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा लेंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2. डांस क्लास

आप उस शहर में किसी डांस क्लास को जॉइन कर लीजिए, क्योंकि जो लोग स्पोकन इंग्लिश या डांस क्लास के लिए आते हैं वह लोग साधारण लोग नहीं होते हैं वह अपनी जिंदगी में कुछ बहुत ही बड़ा करना चाहते हैं।

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट की इंस्टिट्यूट ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो डांस क्लासेस जॉइन कर लीजिए।

क्योंकि डांस की क्लास में भी बहुत बड़े-बड़े लोग मिलते हैं।

यह सब एक लीडर होते हैं इनके दिमाग में जीतने का सेंस होता है यह लोग अपने जिंदगी में सबसे अलग और कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

3. खेल

आप उस शहर में यह पता कीजिए कि कहां पर ग्राउंड है जहां पर रोज लोग खेलते हैं।

वहां पर जाकर आप किसी भी टीम में यह बात कीजिए कि मुझे भी खेलना है, अगर आप ऐसे बात करेंगे तो कोई ना कोई टीम आपको जरूर खेला लेगी।

और चार-पांच दिन खेलने के बाद आपको उस खेल में भी बहुत सारे फ्रेंड मिल जाएंगे।

अगर आपको खेलना आता है तो आप वहां पर भी बहुत सारे फ्रेंड बना सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. क्लॉप को ज्वाइन करना

आप उस शहर में यह पता कर लीजिए कि अच्छा क्लॉप कौन-कौन से है ?

तो अगर आप किसी क्लॉप को ज्वाइन कर लेते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही अच्छे अच्छे लोग मिलेंगे।

और डेफिनेटली उस क्लॉप में आपके यूनिटी को सुनना तो जरूर पसंद करेंगे उसके बाद यह आपका काम है कि अगर लोग सुन रहे हैं तो उनको कैसे क्लोजिंग तक लेकर आया जाए?

5. कार्यक्रम में शामिल होना

आप जिस भी शहर में हैं वहां के अखबार को लीजिए और हर रोज आप यह देखिए कि इवेंट्स कौन-कौन से हो रहे हैं?

और उन इवेंट्स में आप जाइए, क्योंकि आप हर रोज नए नए कार्यक्रमों में जाएंगे तो ऑटोमेटिक आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जिनसे आप फ्रेंडशिप कर सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और इस तरीके से आपका टीम बढ़ता चला जाएगा और आप कहीं पर भी अपना टीम बनाकर बहुत ही अच्छे से बिजनेस कर सकते हैं।

अब मैं यहां पर आप सभी को बहुत इंपोर्टेंट बातें बताना चाहूंगा,

मान लीजिए कि अगर आप किसी नई शहर में हैं तो वहां के बारे में आपको कुछ भी नहीं पता है तो किसी नई इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करने से पहले, डांस क्लास ज्वाइन करने से पहले, किसी प्रोग्राम में शामिल होने से पहले आप वहां के लोगों से यह पूछ सकते हैं कि यहां पर सबसे अच्छे इंस्टीट्यूट कौन है, यहां पर सबसे अच्छे डांस क्लासेस कहां है?

आप उन लोगों से यह बोल सकते हैं कि मैं तो इस शहर में नया हूं लेकिन आप तो बहुत पहले से रहते हैं तो आपको इस शहर के बारे में यह सब कुछ पता होगा तो आप मुझे सिर्फ इतना बताइए कि कौन सी इंग्लिश की कोचिंग सबसे अच्छी होगी ,कौन सी डांस क्लास है अच्छा होगा?

इसी तरीके से आप बात करके लगभग 150 से 200 लोगों से उनका नंबर आप ले सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं।

यानी कि कुछ ना कुछ पूछने का आपके पास बहाना होना चाहिए जिस बहाने से आप उनका नंबर ले सकें और बात करके फ्रेंडशिप बना सकें।

लेकिन आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि अगर शहर नया है तो आपका एनर्जी भी ज्यादा होना चाहिए।

अगर आपका काम किसी प्लेस पर बहुत दिनों से अच्छे से नहीं चल रहा है तो आप किसी नये शहर में जाकर अपना टीम बना सकते हैं और अपने बिजनेस को बिल्कुल नए तरीके से शुरू कर सकते हैं।

नए जगह पर टीम बनाने के लिए इस लेख में मैं आप सभी को जितने भी तरीके बताया हूं उसको अगर आप इंप्लीमेंट करेंगे तो डेफिनेटली आपका टीम में ग्रो हो जाएगी।

मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि कहीं पर भी जॉइनिंग के लिए पहले बार में ही 10 से 20 जॉइनिंग जरूरी नहीं है।

सिर्फ दो ही जॉइनिंग जरूरी है अगर सिर्फ दो लोग ही ज्वाइन हो जाते हैं तो उन दो लोगों की वजह से ही कई गेस्ट आ जाएंगे।

आज के इस लेख में मैं जितने भी तरीके आप सभी को बताया हूं उसको आप सिर्फ नये जगह पर ही नहीं बल्कि कहीं पर भी आप इंप्लीमेंट कर सकते हैं।

इससे 100% आपकी टीम बनेगी और आपका बिजनेस 100% ग्रो करेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Best way to Build a Team in a New City नेटवर्क मार्केटिंग में नए शहर में लाखों का टीम बनाने ये है बेस्ट तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment