Want success in direct selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता चाहिए? तुरंत यह 4 काम कीजिये 100 सफल हो जायेंगे

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग करने के लिए चार ऐसे मूल मंत्र बताऊंगा जिसको आप फॉलो कर लेते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने से दुनिया की कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है।

Red Section Separator

Change yourself अपने आप को बदलिये सबसे पहले तो आपको इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए अपने आपको चेंज करना पड़ेगा। डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने के लिए सबसे पहला काम आपको यह करना होगा,

Red Section Separator

1. Learn daily something new रोजाना कुछ नया सीखें हर रोज आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहिए कुछ नया सीखने के लिए आप हर रोज अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं और अच्छी-अच्छी वीडियो देखिए, हर ट्रेनिंग और हर मीटिंग को अटेंड कीजिए।

Red Section Separator

जिस तरह आप अपने मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं उसी तरह से आपको भी अपने आप को समय-समय पर अपडेट करते रहना है।

Red Section Separator

जिस तरह आप अपने मोबाइल में नए ऐप को इंस्टॉल करते हैं उसी तरह से आपको अपने माइंड में भी न्यू स्किल इंस्टॉल करना है। If you want to increase your earning before increase your learning

Red Section Separator

ज्ञान को इनक्रीज करने के लिए आप हर रोज कम से कम आधे घंटे सेल्फ हेल्प बुक या मोटिवेशनल बुक पढ़ सकते हैं। और हर रोज कम से कम दो अच्छे वीडियो देखिए और हर मीटिंग और ट्रेनिंग में जाइए। डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए दूसरा मूल मंत्र है,

Red Section Separator

2. Star being extrovert यानी कि बहिर्मुखी बनें पर्सनैलिटी के हिसाब से तो दो तरह के लोग होते हैं,

Red Section Separator

1. Introvert यानी कि अंतर्मुखी यह लोग खुद से ज्यादा बात करना पसंद करते हैं दूसरों में उतना रुचि नहीं लेते हैं।

Red Section Separator

2. Extrovert यानी कि बहिर्मुखी यह लोग लोगों से बात करने में बहुत ही रुचि लेते हैं यह लोग दूसरों से बात करने में बिल्कुल भी शर्म नहीं करते हैं यह मिलनसार लोग होते हैं।

Red Section Separator

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस के अंदर एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको एक्सट्रोवर्ट बनना होगा।

Red Section Separator

आपको हर व्यक्ति से बात करना होगा और उन लोगों से रिलेशन बनाना सीखना होगा। क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग तो लोगों का ही बिजनेस है, अगर आपको लोगों से रिलेशन बनाना नहीं आएगा, लोगों से बात करना नहीं आएगा तो इस बिजनेस में आपकी कामयाबी आपसे बहुत दूर चली जाएगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको लोगों को प्लान दिखाना पड़ता है।

Red Section Separator

लोगों को प्रोस्पेक्टिंग करना पड़ता है, सेल्स को क्लोज करना पड़ता है और लोगों से फॉलो अप मीटिंग भी लेना पड़ता है ,टीम को ट्रेनिंग देना पड़ता है।

Red Section Separator

यानी कि इस बिजनेस में हर जगह आपको लोगों से बात करना है तो अगर आप लोगों से बात करने में शर्म करेंगे तो फिर इस बिजनेस में कामयाब होना

Red Section Separator

आपके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा, आप इस बिजनेस में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे। डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने के लिए तीसरा मूल मंत्र है,...........

Want success in direct selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता चाहिए? तुरंत यह 4 काम कीजिये 100 सफल हो जायेंगे