Want success in direct selling? आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग करने के लिए चार ऐसे मूल मंत्र बताऊंगा जिसको आप फॉलो कर लेते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने से दुनिया की कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है।
Want success in direct selling
महत्वपूर्ण बिन्दू
Change yourself अपने आप को बदलिये
सबसे पहले तो आपको इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए अपने आपको चेंज करना पड़ेगा।
डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने के लिए सबसे पहला काम आपको यह करना होगा,
1. Learn daily something new रोजाना कुछ नया सीखें
हर रोज आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहिए कुछ नया सीखने के लिए आप हर रोज अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं और अच्छी-अच्छी वीडियो देखिए, हर ट्रेनिंग और हर मीटिंग को अटेंड कीजिए।
जिस तरह आप अपने मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं उसी तरह से आपको भी अपने आप को समय-समय पर अपडेट करते रहना है।
जिस तरह आप अपने मोबाइल में नए ऐप को इंस्टॉल करते हैं उसी तरह से आपको अपने माइंड में भी न्यू स्किल इंस्टॉल करना है।
If you want to increase your earning before increase your learning
यानी कि अगर आप अपने कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने ज्ञान को बढ़ाइए।
ज्ञान को इनक्रीज करने के लिए आप हर रोज कम से कम आधे घंटे सेल्फ हेल्प बुक या मोटिवेशनल बुक पढ़ सकते हैं।
और हर रोज कम से कम दो अच्छे वीडियो देखिए और हर मीटिंग और ट्रेनिंग में जाइए।
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए दूसरा मूल मंत्र है,
2. Star being extrovert
यानी कि बहिर्मुखी बनें
पर्सनैलिटी के हिसाब से तो दो तरह के लोग होते हैं,
1. Introvert
यानी कि अंतर्मुखी
यह लोग खुद से ज्यादा बात करना पसंद करते हैं दूसरों में उतना रुचि नहीं लेते हैं।
2. Extrovert
यानी कि बहिर्मुखी
यह लोग लोगों से बात करने में बहुत ही रुचि लेते हैं यह लोग दूसरों से बात करने में बिल्कुल भी शर्म नहीं करते हैं यह मिलनसार लोग होते हैं।
तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस के अंदर एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको एक्सट्रोवर्ट बनना होगा।
आपको हर व्यक्ति से बात करना होगा और उन लोगों से रिलेशन बनाना सीखना होगा।
क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग तो लोगों का ही बिजनेस है, अगर आपको लोगों से रिलेशन बनाना नहीं आएगा, लोगों से बात करना नहीं आएगा तो इस बिजनेस में आपकी कामयाबी आपसे बहुत दूर चली जाएगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको लोगों को प्लान दिखाना पड़ता है।
लोगों को प्रोस्पेक्टिंग करना पड़ता है, सेल्स को क्लोज करना पड़ता है और लोगों से फॉलो अप मीटिंग भी लेना पड़ता है ,टीम को ट्रेनिंग देना पड़ता है।
यानी कि इस बिजनेस में हर जगह आपको लोगों से बात करना है तो अगर आप लोगों से बात करने में शर्म करेंगे तो फिर इस बिजनेस में कामयाब होना आपके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा, आप इस बिजनेस में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे।
डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने के लिए तीसरा मूल मंत्र है,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
3. Far away from negative people & negative circle नेगेटिव लोगों और नेगेटिव सर्कल से कोसों दूर रहें
नेगेटिव लोग और नेगेटिव सर्कल से दूर रहिए, मान लीजिए कि अगर आपके खाना खाने से पहले आपके खाने में किसी ने जहर मिला दिया और उस खाने को आप गलती से खा लिया तो उसका इलाज हो सकता है।
लेकिन अगर आपके कान में किसी ने जहर मिला दिया तो उसका इलाज नहीं हो सकता है।
मेरे कहने का मतलब यह है कि आप हमेशा गलत लोगों से दूर रहिए जो व्यक्ति आपसे नेगेटिव बातें करता है उससे दूर रहिए।
अगर नेगेटिव लोगों से आप दूर नहीं रहेंगे तो बहुत जल्द इस बिजनेस से आप दूर चले जाएंगे।
यानी कि इस बिजनेस से बाहर चले जाएंगे आप हमेशा अच्छे लोगों की संगति में रहिए।
कोई भी व्यक्ति जिस तरह के संगत में रहता है वैसा ही उसका व्यवहार भी बनता चला जाता है।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप हमेशा अच्छे लोगों की संगति में रहिए और अच्छी-अच्छी बातें सीखिए।
डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने का चौथा मूल मंत्र है,
4. Quite bad habits & develop good habits बुरी आदतें छोड़ें और अच्छी आदतें विकसित करें
यानी कि गलत आदतों को छोड़ दें और अपने अंदर सही आदतों को डिवेलप करें।
यह कुछ गलत आदत है जैसे कि फोन पर टाइम पास करना ,टालमटोल करना।
अपने अपलाइन से झूठ बोलना या फिर नशे की आदत या दूसरे लोगों की बुराई करना यह बहुत गलत आदत है।
इस आदतों को आप अभी छोड़ दें और आज से ही अपने अंदर सही आदतों को डिवेलप करें।
जैसे कि समय का सही उपयोग करना ,हर काम को तुरंत करना ,लोगों को मोटिवेट करना और किसी भी चीज के बारे में सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना।
मैं आप सभी को यह ही समझाना चाहूंगा कि यह कुछ ऐसी 3 तरीके हैं जो आपकी सफलता निर्धारित करती है।
1. संगत
हमेशा आप अच्छे संगत में रहिए और पॉजिटिव लोगों की संगत में रहिए।
नेगेटिव लोगों के साथ रहने से तो अच्छा है कि आप किसी के भी साथ ना रहें।
2. आदत
आप अपने अंदर अच्छी आदतों को डेवलेप करें और बुरी आदतों को छोड़ दें।
3. गुरु
आप अपने सीनियर को ,अपने अपलाइन को गुरु मानकर उनकी हर बातों को फॉलो करें।
तो अगर आपकी
संगत
आदत
गुरु
यह तीनों ठीक है तो आप इस बिज़नेस में बहुत ही कम समय में एक सक्सेसफुल व्यक्ति बन जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Want success in direct selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता चाहिए? तुरंत यह 4 काम कीजिये 100 सफल हो जायेंगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Want success in direct selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता चाहिए? तुरंत यह 4 काम कीजिये 100 सफल हो जायेंगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Network Marketing New Guest Approaching Tips नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों से बात करने में डर लगता है अपनाएँ यह आसान तरीका किसी को भी Approach करें
- Network Marketing is Chain System जब कोई बोले यह तो चैन सिस्टम है तो तुरंत यह जवाब दीजिये ज्वाइन कर लेगा
- Struggle in Direct Selling will never end डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में स्ट्रगल कभी ख़त्म नहीं होगा ये हैं 3 मुख्य कारण जान लीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |