आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम क्यों है? अगर आप इसको ध्यान से समझें तो यह एक साइंटिफिक प्रोसेस है किसी प्रोडक्ट को या सर्विसेस को जनता तक पहुंचाने के लिए।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि MLM का नाम खराब हुआ सिर्फ 2 ही कारण से, 1. एक ऐसी कंपनी जो स्कीम या स्कैम के साथ आ रही है और इस धंधे को बंद करने का डेट पहले ही लेकर आ रही है तो वह लोगों ने इसका नाम खराब कर दिया।
MLM को खराब करने वाले तीसरी एक और कैटेगरी है उनका नाम है MLM का मंकी (बन्दर)। यह लोग इधर से उधर बहुत ज्यादा छलांग मारते हैं कई कंपनी को ज्वाइन कर लेते हैं।