Why Network Marketing so Bad? नेटवर्क मार्केटिंग या MLM या डायरेक्ट सेल्लिंग इतना ज्यादा बदनाम क्यूँ है आसान शब्दों में समझें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम क्यों है? अगर आप इसको ध्यान से समझें तो यह एक साइंटिफिक प्रोसेस है किसी प्रोडक्ट को या सर्विसेस को जनता तक पहुंचाने के लिए।

Red Section Separator

जिस तरह से एक प्रोडक्ट का मार्केट करने का कोई जरिया होता है उसी तरह से मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का भी एक जरिया है प्रोडक्ट को जनता तक पहुंचाने का।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यह बता दूं कि MLM का नाम खराब हुआ सिर्फ 2 ही कारण से, 1. एक ऐसी कंपनी जो स्कीम या स्कैम के साथ आ रही है और इस धंधे को बंद करने का डेट पहले ही लेकर आ रही है तो वह लोगों ने इसका नाम खराब कर दिया।

Red Section Separator

1. फेलीयर लीडर ने इसका नाम खराब किया है जो MLM में सफल नहीं हो पाए हैं। तो वही लोग बाहर जाकर के इस MLM के बारे में इतनी बुराई कर देते हैं कि कोई और भी इस बिजनेस में सफल ना हो पाए।

Red Section Separator

तो इसी 2 कारणों की वजह से MLM का नाम खराब है। या तो कोई कंपनी नेगेटिव होगी या फिर कोई ऐसा लीडर जो कंपनी को छोड़कर गया होगा तो वह नेगेटिव होगा।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यही समझाने की कोशिश करूंगा कि अगर किसी व्यक्ति को दूसरा बड़ा मौका कोई इंडस्ट्री देती है सफलता के लिए तो वह है MLM, तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि यह MLM में लर्निंग एंड डेवलपमेंट की जो कल्चर होता है जो सीखने की संभावना होती है।

Red Section Separator

अगर आप MLM में सफल नहीं भी हों आप पूरी तरह से असफल हो जाएं तो भी आपको एक बार MLM जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

Red Section Separator

अगर आपको कभी भी सफलता नहीं मिलती है तो भी आपको MLM जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

Red Section Separator

इस देश के हर नौजवान को हर बुद्धिमान व्यक्ति को MLM में एक बार जरूर ज्वाइन करना चाहिए। क्योंकि इस इंडस्ट्री में रहने वाला व्यक्ति नेगेटिविटी को हैंडल करना जानता है।

Red Section Separator

नेगेटिव लोगों के खिलाफ खड़े होकर बिना तनख्वाह का अपने आपको इस्टैबलिश्ड करने वाला व्यक्ति एक पॉजिटिविटी का पहाड़ जरनेट कर देने वाला व्यक्ति होता है।

Red Section Separator

ऐसी सीख कोई और इंडस्ट्री नहीं दे पा रही है तो यह केवल एक ही इंडस्ट्री है जो आपको अंदर से ताकतवर व्यक्ति बनाती है।

Red Section Separator

यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर लोग बिना तनख्वाह के आते हैं फिर भी कम्युनिकेटिव कॉमन परपस के साथ जुड़ जाते हैं।

Red Section Separator

MLM को खराब करने वाले तीसरी एक और कैटेगरी है उनका नाम है MLM का मंकी (बन्दर)। यह लोग इधर से उधर बहुत ज्यादा छलांग मारते हैं कई कंपनी को ज्वाइन कर लेते हैं।

Red Section Separator

कभी इस कंपनी में कभी उस कंपनी में इधर-उधर की भागदौड़ में ही रह जाते हैं। तो यही वह तीसरे केटेगरी वाले लोग हैं जो MLM का नाम खराब किए हैं। आपको यह समझना पड़ेगा कि यह प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी नहीं है।

Why Network Marketing so Bad? नेटवर्क मार्केटिंग या MLM या डायरेक्ट सेल्लिंग इतना ज्यादा बदनाम क्यूँ है आसान शब्दों में समझें