7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा

7 Rules of Success in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैसे कामयाब हो सकते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए 7 पॉइंट के बारे में आप सभी को बताऊंगा (7 Rules of Success in Network Marketing)

जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने से इस दुनिया की कोई भी व्यक्ति नहीं रोक सकता है।

7 Rules of Success in Network Marketing-min

Secrets of success in network marketing (7 Rules of Success in Network Marketing)

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Be serious बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए

यानी कि अगर आप इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिए हैं तो इस बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए।

बहुत लोग यह सोचते हैं कि चलो एक बार इस बिजनेस को भी देख लेता हूं,

अगर इस बिजनेस में कामयाब हो गए तो ठीक है नहीं हुए तो जॉब तो है ही।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि वह लोग अपने मन में दूसरा ऑप्शन लेकर इस बिजनेस में ज्वाइन होते हैं।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि अगर आप इस बिजनेस में अपने मन में दूसरा ऑप्शन लेकर जॉइन होंगे तो आप इस बिज़नेस में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

इस बिजनेस को जब भी करें तो अपना बिजनेस समझ कर करें।

2. Follow system बिजनेस के सिस्टम को फॉलो करें

अगर आप वाकई में इस बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इस बिजनेस के सिस्टम को फॉलो करें।

बहुत लोग यह बोलते हैं की मुझे अच्छी तरह से पता है कि इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए मुझे क्या करना है।

तुम मुझे मत सिखाओ जिन लोगों को बुलाना है उन लोगों का नंबर मेरे फोन में सेव है इसमें लिस्ट बनाने की तो कोई बात ही नहीं है।

और वह सिस्टमैटिक तरीके से अप्रोच नहीं करते हैं वह यह सोचते हैं कि यह तो मेरे मामा का लड़का है,

मैं बोलूंगा इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए तो वह ज्वाइन हो जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और यह भी गलती करते हैं कि वह किसी भी ट्रेनिंग या मीटिंग में नहीं जाते हैं।

तो अगर आप भी इन सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप गलत ट्रैक पर हैं।

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सिर्फ वही लोग कामयाब होते हैं,

जो लोग सिस्टम को फॉलो करते हैं, जो कंपनी के रूल एंड रेगुलेशन को फॉलो करते हैं।

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप इसमें अपना दिमाग ना लगाएं इस कंपनी के सिस्टम को फॉलो करें।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्योंकि अगर आप इस कंपनी के द्वारा बनाए गए सिस्टम को फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही जल्द एक कामयाब व्यक्ति बन जाएंगे।

3. Give respect to upline or downline अपलाइन या डाउनलाइन को सम्मान दें

अगर आप इस बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आप अपने सीनियर एवं अपने अप-लाइन का बुराई अपने डाउन लाइन के सामने कभी भी ना करें।

आप अपने अप-लाइन और डाउन-लाइन दोनों का रिस्पेक्ट कीजिए।

आप हमेशा अपने अप लाइन की बातों को माने और जैसा जैसा आपके अप-लाइन आपसे बोलते हैं वैसा वैसा करें।

क्योंकि यह बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है जैसा-जैसा आप करेंगे वैसा-वैसा आपका डाउ-नलाइन भी करेगा।

अगर आप अपने अप-लाइन का रिस्पेक्ट करेंगे तो आपका डाउ-नलाइन भी आपको रिस्पेक्ट करेगा और आप इस बिजनेस में बहुत ही तेजी से ग्रोथ हासिल करेंगे।

4. Follow daily actions दैनिक क्रियाओं का पालन करें

आप हर रोज लिस्ट बनाइए।

और लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट कीजिए।

लोगों को प्लान दिखाइए।

लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट कीजिए।

लोगों का फॉलोअप मीटिंग लीजिए।

हर रोज सेल्स को क्लोजिंग कीजिए।

इसके साथ-साथ आप अपने डाउ-नलाइन का भी रिकॉर्ड चेक करें,

कि आज वह कितने नए लोगों का लिस्ट बनाए हैं?

कितने लोगों को प्लान दिखाएं हैं?

कितने लोगों को अप्रोच किए हैं?

और आज वह कितने सेल को क्लोज किए हैं?

कितना फॉलो -अप मीटिंग लिए हैं?

तो अगर आप हर रोज इन एक्शन को फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही जल्द इस बिज़नेस में कामयाब लोगों की कैटेगरी में आ जाएंगे।

5. Make your brand on social media सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाएं

अगर आज के समय में भी सोशल मीडिया पर आपका अपना ब्रांड नहीं है तो आप ऑनलाइन लीड जरनेट नहीं कर सकते हैं।

तो सबसे पहले तो आप सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाएं।

6. Consistency निरंतर

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए इस बिजनेस के सारे कार्य को निरंतर रूप से करते रहें।

जैसे की लिस्ट बनाना ,फॉलो – अप करना , सेल्स को क्लोज करना ,अप्रोच करना ,प्लान दिखाना।

इन सारे कार्य को आप निरंतर करते रहें और अपने टीम से भी करवाएं और अपने टीम में मोमेंटम को बिल्ड करें।

अगर आप अपने टीम में मोमेंटम बिल्ड करते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत ही जल्द और बहुत कम समय में ही कामयाब हो जाएंगे।

7. Be positive हमेशा सकारात्मक ही सोचें

यानी कि हमेशा सकारात्मक रहें और हमेशा सकारात्मक ही सोचें।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो लोग आपको रिजेक्ट तो करेंगे ही।

शुरुआती दौर में आपका चेक बहुत ही छोटा आएगा आपके फ्रेंड और आपके रिलेटिव आपको गलत बोलेंगे,

लेकिन आपको उस समय भी सकारात्मक रहना है और सकारात्मक सोचना है।

अगर आप इस बिजनेस में सकारात्मक सोच के साथ रहेंगे और सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो आप बहुत ही जल्द कामयाब हो जाएंगे।

7 Rules of Success in Network Marketing, अगर आप इन सातों पॉइंट को फॉलो कर लेते हैं तो 100% आप इस बिजनेस में कामयाब हो जाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment