7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing.आज के इस लेख में मैं आप सभी को MLM के 7 फंडामेंटल के बारे में बताऊंगा।
जिसको आप अच्छे से समझ जाएंगे तो बहुत ही जल्द एक कामयाब व्यक्ति बन जाएंगे।
7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing
महत्वपूर्ण बिन्दू
Step -1. The power of Choose चुनने की शक्ति
यानी कि चुनने की शक्ति।
इस दुनिया के हर व्यक्ति को चुनने की शक्ति मिली है जो परमेश्वर ने ही दिया है यानी कि आप जो चाहें वह चुन सकते हैं।
तो मैं आपसे यह पूछना चाहूंगा कि आप क्या चुनना चाहेंगे, क्या आप आलसी होना चुनेंगे या फिर महत्वकांक्षी होना चुनेंगे?
क्या आप बहाना बनाना चुनेंगे या फिर काम करना चुनेंगे?
क्या आप अमीर बनना चुनेंगे या फिर गरीब बना चुनेंगे?
क्या आप पॉजिटिव होकर काम को करना चाहेंगे या फिर नेगेटिव होकर काम को छोड़ना चाहेंगे?
इसमें से जो भी कुछ आप चुनना चाहें वह चुन सकते हैं यानी कि आपके पास चुनने का ऑप्शन है।
तो यहां पर मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि कामयाब होना एक विकल्प है जिसको आप बनाते हैं।
सफलता तो आपके अंदर ही है बड़े पैमाने तक पहुंचने की लेकिन क्या आप उसको चुनना चाहेंगे?
Step – 2. Find your why and fly अपना क्यों खोजें और उड़ें
अपना क्यों खोजें और उड़ें, जिस तरह से बिना एड्रेस के कोई भी सामान पार्सल नहीं हो सकता है,
उसी तरह से आपके जिंदगी का कोई गोल ही क्लियर नहीं होगा तब तक आपका क्यों क्लियर नहीं होगा तब तक आप कहीं भी नहीं पहुंच पाएंगे।
जिस तरह से एक स्टूडेंट को यह पता होता है कि मुझे सुबह में क्यों जागना है और क्यों पढ़ना है।
उसी तरह से आपको भी जब तक यह नहीं पता होगा कि मुझे डायरेक्ट सेलिंग क्यों करनी है?
और मेरा नीड क्या है?
मेरा ड्रीम क्या है?
तब तक आपका कोई भी ड्रीम पूरा नहीं होगा।
इसलिए सबसे पहले आपको नीड और ड्रीम को अपने डायरी में लिखना होगा।
आप अपने डायरी में यह चीज लिख लीजिए कि आप आने वाले 3 से 4 सालों में कहां से कहां पहुंचना चाहते हैं?
Step- 3. Say ‘yes’ to rejection रिजेक्शन को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें
रिजेक्शन को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें, क्योंकि रिजेक्शन कभी भी और कहीं से भी मिल सकता है।
99% लोग ऐसे हैं जो रिजेक्शन मिलने की वजह से काम को छोड़ देते हैं और जब वह काम को छोड़ देते हैं तो असफल हो जाते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
लेकिन मैं आप सभी को यह समझा दूँ कि रिजेक्शन सिर्फ MLM में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर क्षेत्र में मिलता है।
जो लोग इमोशन हैंडल नहीं कर पाते हैं वह लोग अपने आप पर भरोसा नहीं करते हैं।
और जिन लोगों का क्यों ही क्लियर नहीं है उनके ऊपर रिजेक्शन हावी हो जाता है।
इस दुनिया के अंदर जितने भी लोग सक्सेसफुल बने हैं उन सारे लोगों को रिजेक्शन को हैंडल करना पड़ा है।
लेकिन जो रिजेक्शन को हैंडल करने शक्ति होती है वह शक्ति प्रदान करता है उसका Why? यानी कि क्यों?
Step – 4. Failure means that, you are almost there असफलता का मतलब है कि, आप लगभग वहां हैं
आप सभी को यह बात बहुत ही अच्छी तरह से पता होगा कि कोई भी व्यक्ति लक्ष्यो और सपनों की उपलब्धि में आगे बढ़ते हैं।
लेकिन कई बार असफल भी हो जाते हैं।
लेकिन अचानक क्या होता है कि वह अंतिम परिणाम को प्राप्त कर लेते हैं।
मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि इस दुनिया के अंदर जितने भी लोग सफल हुए हैं वह लोग भी कभी ना कभी असफल जरूर थे।
मेरे कहने का मतलब यही है कि अगर आप अपने जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो असफल होना भी जरूरी है।
असफलता का मतलब यह होता है कि आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं,
इसलिए आप कोशिश करते रहिए हार मत मानिए अगर आप निरंतर कोशिश करते रहेंगे तो सफल होना तो 100% तय है।
Step – 5. Habit (यानी की आदत)
आप अपने आपसे यह सवाल कीजिए कि क्या यह जो मेरी आदत है,
यह मेरी आदते मेरे जीवन की सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी या नहीं?
लेकिन आपको इस सवाल को अपने आपसे पूछते समय ईमानदार होना चाहिए।
क्योंकि यह एक life impowering question है, आपका पूरा भविष्य आपकी आदतों पर ही निर्भर करता है।
क्योंकि यह आदत ही आपकी कामयाबी को निश्चित करेगी।
Step – 6. The power of story telling कहानी कहने की शक्ति
यानी कि अपने बातों को किसी कहानी के माध्यम से लोगों को समझाना ,लोगों के सामने प्रजेंट करना।
यह भी सफलता का एक मुख्य कदम है।
आपके पास आपके गेस्ट को कन्वेंस करने का समय 40 से 45 मिनट का होता है,
उतने समय में आप अपने गेस्ट को अपने प्रजेंटेशन को एक कहानी के माध्यम से समझाएंगे तो आपका जो गेस्ट है वह इस कहानी को बहुत ही ध्यान से सुनेगा यहीं से आपकी सक्सेस की संभावना बढ़ जाएगी।
और मैं आप सभी को यहां पर यह भी समझाना चाहूंगा कि आप अपने प्रजेंटेशन के दौरान अपने गेस्ट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक कहानी समझाना शुरू कर दें।
क्योंकि हर व्यक्ति एक सफल व्यक्ति का ही कहानी सुनना पसंद करता है।
और ज्यादातर लोग MLM में जॉइनिंग सफल लोगों की कहानी सुनकर ही करते हैं।
वह लोग सफल लोगों की कहानी सुनकर इंस्पायर होते हैं और MLM में जॉइनिंग ले लेते हैं।
Step 7. The power of a to z presentation
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन सी ऐसी कारण है जिसकी वजह से लोग MLM में असफल हो जाते हैं?
लेकिन मैं आपको पूरे 100% विश्वास के साथ यह बताना चाहूंगा कि वह लोग असफल इसलिए हो जाते हैं, क्योंकि वह लोग हर एक व्यक्ति के लिए अपने प्रेजेंटेशन को बदल देते हैं।
और ऐसा मानने लगते हैं कि मेरी संभावना रोमांचक होगी लेकिन यह मानसिकता तो आपको पूरी तरह से असफल बना देगी।
इसलिए मैं आपको यह समझाना चाहूंगा कि आप अपने प्रेजेंटेशन को हर व्यक्ति के लिए वही रखें, जैसे कंपनी का प्रेजेंटेशन देने का तरीका है, लोगों के अनुसार अपने प्रेजेंटेशन को आप को बदलना नहीं है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में डायमंड बनने के 7 प्रमाणित सूत्र) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (7 Proven Formulas to Be a Diamond in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में डायमंड बनने के 7 प्रमाणित सूत्र) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Why Direct Selling and MLM started? डायरेक्ट सेल्लिंग और MLM की शुरुआत क्यूँ हुई आज यह जान लीजिये बहुत काम आएगा
- If you want to get 10 times joining in direct selling यदि डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुणा जॉइनिंग करवानी है तो यह कहानी समझ लीजिये
- MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये मैं कमा कर वापस कर दूंगा तो तुरंत यह जवाब दें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |