6 main reasons for not forming a team in Direct Selling. अगर आप इन 6 रीजन को जान लेते हैं और इस पर काम करना शुरू कर देते हैं तो आपकी टीम कभी भी नहीं टूटेगी।
1. आपने आत्म विकास नहीं किया
महत्वपूर्ण बिन्दू
जब तक आप सेल्फ डेवलपमेंट नहीं करेंगे तब तक कोई भी व्यक्ति आपको फॉलो नहीं करेगा।
आपका मोटिवेशन, आपका डेडीकेशन, आपका प्रस्नाल्टी आपके अपने लोगों से आगे होना चाहिए यानी कि ऊपर होना चाहिए।
क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को फॉलो करता है तो वह व्यक्ति अपने से अच्छे लोगों को फॉलो करता है जो व्यक्ति उससे आगे होता है उसी को फॉलो करता है,
वह व्यक्ति अपने बराबर या फिर अपने से नीचे रहने वाले लोगों को फॉलो नहीं करता है।
तो अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे अपना लीडर माने तो आपको अपने अंदर लीडरशिप वाली क्वालिटी लाना पड़ेगा।
आपको लोगों के मन में यह विश्वास दिलाना पड़ेगा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं कि जिसको फॉलो करके आप लोग भी इस बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।
और ऐसा तभी हो पाएगा जब आप अपने अंदर सेल्फ डेवलपमेंट करेंगे।
2. आप किसी का अनुसरण नहीं कर रहे हैं
जब तक आप किसी दूसरे को फॉलो नहीं करेंगे तब तक आपको भी कोई फॉलो नहीं करेगा।
जब आप किसी को फॉलो करना शुरू कर देंगे तो आपको लाखों लोग फॉलो करना शुरू कर देंगे।
जब आप किसी एक व्यक्ति को अपना मेंटर मानने लगेंगे तो लाखों लोगों आपको अपना मेंटर मानने लगेंगे।
क्योंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही ऐसा है कि इसमें जो अपलाइन करता है वही डाउनलाइन भी करता है।
तो अगर आप यह बोलेंगे कि इसमें मैं जो कुछ भी हूं मैं अपने दम पर हूं मैं किसी को भी फॉलो नहीं किया हूं और नहीं मैं फॉलो करता हूं ,
तो आपकी टीम भी यही बोलेगी कि मैं भी इस बिजनेस में अकेला हूं जो करूंगा मैं अपने दम पर करूंगा मुझे भी किसी की जरूरत नहीं है मेरा भी कोई सीनियर नहीं है।
तो जब आप किसी दूसरे को अपना मेंटर मानने लगेंगे और अपने टीम के सामने, अपने टीम के लोगों से यह बताएंगे कि यह मेरे मेंटर हैं इनको मैं फॉलो करता हूं,
तो आपके टीम के सारे लोग आपको अपना मेंटर मानने लगेंगे और आपको फॉलो करने लगेंगे।
3. सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करना
अगर आप अपना सपना पूरा करने के लिए अपने डाउनलाइन के पास फोन करते हैं, अपना बड़ा चेक बनवाने के लिए अपने डाउनलाइन के पास फोन करते हैं,
अगर आप अपने डाउनलाइन का बॉस बनने की कोशिश करते हैं, बार-बार अपने डाउनलाइन के पास फोन करके यह पूछते हैं कि कितने प्लान दिखा लिए, कितने मीटिंग अटेंड कर लीए अभी आप कहां हैं ?
इस तरह की बातें अगर आप अपने डाउनलाइन से करते हैं तो उनको यह लगता है कि आप उनका बॉस बनना चाह रहे हैं और इससे वह डिमोटिवेट हो जाते हैं।
तो अगर आप अपने डाउनलाइन का बॉस बनना चाहेंगे तो जितने भी लोग आपको फॉलो करते होंगे वह लोग भी आपको फॉलो करना बंद कर देंगे क्योंकि लोग अपने ही फायदे में इंटरेस्ट होते हैं।
अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं अगर आप यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करें तो आपको अपने डाउनलाइन के सपनों में ही इंटरेस्ट लेना पड़ेगा।
आपको यह देखना पड़ेगा कि आपके डाउनलाइन के नीड क्या है और उनके नीड को पूरा करने के लिए उनको सपोर्ट करेंगे,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इस प्रकार का एटीट्यूट आपको अपने अंदर डेवलप करना पड़ेगा।
यहां पर मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही एक ऐसा बिजनेस है कि जिसमें आपकी सफलता लोगों की सफलता के ऊपर ही डिपेंड है।
4. बिगड़ा हुआ कैरेक्टर
बिगड़ा हुआ कैरेक्टर यानी कि अगर आपका चरित्र सही नहीं है तो कोई भी व्यक्ति आपको फॉलो नहीं करेगा अगर आप 4 से 5 साल काम करके बहुत बड़ा टीम बना लेते हैं।
लेकिन अगर आपका कैरेक्टर सही नहीं रहेगा तो लोग एक दिन में ही आपकी टीम से जाना शुरु कर देंगे लोग अपना डेढ़ से 200000 इनकम को छोड़ देंगे लेकिन आपके साथ रहना नहीं चाहेंगे।
आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि लीडर बनना इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि जब आप लीडर बन जाते हैं तो आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी ही नहीं होती है।
इस इंडस्ट्री में बहुत ऐसे भी लीडर थे जो सिर्फ अपना एक गलती की वजह से ही इस इंडस्ट्री में बर्बाद हो चुके हैं।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कैरेक्टर को अच्छा रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।
5. अगर आप अपनी कमजोरी दिखाते हैं
आपको अपने कमजोरी के बारे में अपने टीम के लोगों को कभी भी नहीं बताना चाहिए हो सकता है कि आपके ऊपर थोड़ा बहुत कर्जा हो, हो सकता है कि आपको बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता हो ?
यानी कि आपका कमजोरी कुछ भी हो सकता है।
तो अगर आप अपने कमजोरी के बारे में अपने डाउनलाइन को बता देते हैं तो वह लोग कभी भी आपको फॉलो नहीं करेंगे।
क्योंकि आपको भी यह पता है कि लोग कभी भी कमजोर लोगों को फॉलो नहीं करते हैं लोग कभी भी अपने से ताकतवर लोगों को फॉलो करते हैं ऊंचे लोगों को फॉलो करते हैं।
आप अगर एक बार अपनी कमजोरी लोगों के सामने बता देते हैं और उसके बाद चाहें आप कितना भी ताकतवर बन जाइए,
कितना भी ताकतवर लोगों को दिखाने की कोशिश कीजिए लोग आपके ताकत को नहीं देखेंगे लोग आपकी कमजोरी ही देखेंगे।
तो अगर आप चाहते हैं कि मेरे डाउनलाइन मुझे रिस्पेक्ट दे तो आपको अपने डाउनलाइन के सामने कभी भी अपना कमजोरी नहीं बताना है।
6. सार्वजनिक रूप से आलोचना करना
अगर आप अपने किसी डाउनलाइन को डांटते हैं वह भी लोगों के बीच में तो वह डाउनलाइन कभी भी आपके साथ नहीं टिकेगा।
क्योंकि पैसा और सफलता अपनी जगह पर है लेकिन आत्मसम्मान जो होता है वो सबसे ऊपर होता है।
यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ऐसा है कि इसमें शुरुआती दौर में ज्यादा पैसा भी नहीं आता है।
तो अगर आप किसी व्यक्ति को बार-बार डाटेंगे, उसको उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचायेंगे तो वह अंदर से ऐसे ही डिमोटिवेट हो जाएगा।
क्योंकि जब वह व्यक्ति मार्केट में जाएगा तो लोगों नेगेटिव मिलेंगे और घर पर भी लोग नेगेटिव बातें करेंगे , और उसके ऊपर से आप भी अगर लोगों के सामने ही उसको डाटेंगे
तो वह व्यक्ति तो पूरी तरह से टूट जाएगा उसका विश्वास ही खत्म हो जाएगा और वह व्यक्ति आपका बिजनेस छोड़कर चला जाएगा।
जब आप किसी भी व्यक्ति को पब्लिकली डाटेंगे तो वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी इस बात को नहीं भूल पाएगा।
तो इसीलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आपको कभी भी किसी को भी पब्लिकली क्रिटिसाइज नहीं करना चाहिए।
अगर आपको क्रिटिसाइज करना ही है तो आप उसको उसके गलती के बारे में ऐसे समझाइए कि उसको आपकी बातों से कोई भी ठेस ना पहुंचे।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आप क्रिटिसाइज के बदले लोगों को अप्रिशिएट करने लगेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ने लगेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फैन हो जाएंगे।
अगर आपके डाउनलाइन से कोई गलती भी होती है तो आप उसके अंदर कोई ऐसी अच्छाई देखिए जो वह कभी अच्छा काम किया है अगर आप उसकी अच्छाइयों के बारे में बताएंगे उसके अच्छे कामों के बारे में बताएंगे
तो उसको खुद ही यह रियलाइज होने लगेगा कि मैं जो अच्छा किया था उसके बारे में यह कितने अच्छे से अप्रिशिएट कर रहे हैं।
मुझे इनके साथ कुछ भी गलत नहीं करना चाहिए और मैं जो गलती कर रहा हूं इसको भी मुझे जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए।
तो आप भी अपने डाउनलाइन को ज्यादा से ज्यादा अप्रिशिएट कीजिए उनके अच्छाइयों के बारे में बताइए वह जो अच्छे काम किए हैं उसके बारे में बताइए।
इस तरह से अगर आप किसी भी व्यक्ति को अप्रिशिएट करेंगे तो वह व्यक्ति आपके साथ ज्यादा समय तक टिका रहेगा वह खुद भी कामयाब होगा और आपके टीम के लोगों को भी कामयाब कराएगा।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हैं और आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं अपना टीम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको लोगों को क्रिटिसाइज नहीं बल्कि अप्रिशिएट करना है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Direct selling right or wrong for student स्टूडेंट के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग सही या गलत
- [ 3 tips ] Create Urgency for anyone’s joining like this किसी की भी जॉइनिंग के लिए Urgency ऐसे क्रिएट करें
- 3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण”