4 types of people in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में कौन-कौन से ऐसे 4 लोग होते हैं जिनको आपको अच्छी तरह से पहचान लेनी चाहिए।
जितने भी लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं उसमें 4 तरह के लोग होते हैं,
दो तरह के लोग अच्छे होते हैं।
दो तरह के लोग बहुत ही घातक होता है।
तो चलिए इसे अच्छे से समझ लेते हैं कि कौन-कौन से 4 लोग हैं जिसमें से 2 लोग अच्छे होते हैं और 2 लोग घातक होते हैं?
4 types of people in network marketing
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Momentum maker
आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि मोमेंटम क्या होता है?
तो मैं आप सभी को समझने के लिए ये बता दूं कि मोमेंटम का मतलब होता है संवेग।
इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा।
आप लोग कुम्हार को तो जरूर देखे होंगे घड़ा बनाते हुए और यह भी देखे होंगे कि वह कुम्हार जिस चाक पर रखकर घड़ा बनाता है उस चाक को चलाने के लिए उसके पास एक बड़ा सा डंडा होता है जो बहुत ही मजबूत होता है।
उसी की मदद से चाक बहुत ही तेजी से चलाता है और जब वह डंडा निकाल देता है उसके बावजूद भी वह चाक 12 से 15 मिनट तक चलता ही रहता है उसे ही संवेग कहते हैं वही मोमेंटम है।
तो मोमेंटम लीडर वही होता है जो टीम के लोगों को ट्रेंड करता है उनका लिस्ट बनाता है और-
प्रेजेंटेशन कैसे देना है यह सिखाता है?
क्लोजिंग कैसे करना है यह सिखाता है?
फालो अप कैसे करना है यह सिखाता है?
रिजेक्शन हैंडलिंग कैसे करना है?
और अपनी टीम के लोगों को मोटिवेट करता है और उन लोगों की बातों में उत्साह बहुत ही साफ नजर आता है।
इनका सपना डायरी में बना होता है और अपने सपने और अपनी टीम के सपने को पूरा करने के लिए जो काम करना चाहिए उस काम को करने के लिए उसमे अपना 100% लगा देते हैं।
2. Momentum taker
यह मोमेंटम टेककर वही होते हैं जो अपने अप-लाइन से उस काम के बारे में जानकारी लेकर तुरंत एक्शन लेना शुरू कर देते हैं।
कोई भी रिजेक्शन आता है तो उसको लेकर अपने अप लाइन के पास पहुंच जाते हैं।
और तुरंत लिस्ट बनाकर शॉर्टिंग करके अप्रोचिंग के लिए अपने अप-लाइन के पास पहुंच जाते हैं।
यही मोमेंटम टेकर है जो आगे चलकर मोमेंटम मेकर बनते हैं और अपनी और अपनी टीम के सपनों को पूरा करने में अपना 100% लगा देते हैं ।
यह तो दो तरह के लोग थे जो अच्छे हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अब समझ लेते हैं कि वह कौन से दो तरह के लोग हैं जो टीम के लिए घातक होते हैं?
3. Momentum faker
अब मैं आप सभी को यह बता दूँ कि यह जो मोमेंटम फेकर होते हैं यह टीम के लिए बहुत ही घातक होते हैं।
जैसे कि मोमेंटम फेकर शब्द से ही यह पता चल रहा है कि लंबी लंबी बातें फेंकने वाला ।
यह लोग प्लानिंग के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करते हैं यह लोग अपने सीनियर से यह बोलने लगते हैं कि सर आप देखिएगा कि मैं अकेले 40 से 45 लोगों को जोड़ सकता हूं और यह भी बोलते हैं कि सर आप देखिएगा मैं सिर्फ 2 से 3 महीने में हूं आपको डायमंड बनकर दिखाऊंगा।
उसके बाद जब अप-लाइन उससे यह पूछते हैं कि क्या तुम अपना सपना अपनी डायरी में लिखे हो?
तो वह बोलने लगता है कि मेरा सपना मेरे माइंड में ही सेव है मुझे याद है कि मुझे क्या करना है और कितने दिनों में करना है।
और जब अप-लाइन यह पूछते हैं कि क्या तुम लिस्ट बनाए हो?
तब यह बोलने लगता है कि किसको बुलाना है किससे बात करना उसका नंबर मेरे फोन में सेव है लिस्ट बनाने की कोई बात नहीं है।
यानी कि यह लोग अपने अप लाइन के सामने सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें ही करते हैं और जब अप-लाइन चले जाते हैं उसके बाद वह डाउन-लाइन यह बोलने लगता है कि देख लिया कैसे मैं अपने अप लाइन को ही बेवकूफ बना दिया।
लेकिन उसको यह नहीं पता है कि वह अपने अप लाइन को बेवकूफ नहीं बना रहा है बल्कि वह अपने आप को ही बेवकूफ बना रहा है।
4. Momentum breaker
यह जो लोग होते हैं यह टीम के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं।
यह लोग अपनी टीम में एक दीमक की तरह होते हैं जो टीम को अंदर से एकदम खोखला बना देते हैं।
आपको मोमेंटम ब्रेकर शब्दों से ही पता चल रहा होगा कि यह यह लोग कैसे होंगे।
यानी यह लोग ऐसे होते हैं जो अपनी टीम के लोगों के एनर्जी को तुरंत ब्रेक कर देते हैं।
इसके पास हमेशा कोई ना कोई प्रॉब्लम ही रहती है इसका सबसे मुख्य प्रॉब्लम यह होता है कि सर मैं किसको बुलाऊं किसको ना बुलाऊं अभी तो मैं खुद पैसा नहीं कमा रहा हूं तो दूसरे लोगों को क्यों इस बिजनेस में फंसाए?
और यह बोलता है कि सर मैं कई लोगों के पास फोन किया उसमें से कोई भी तैयार ही नहीं हो रहा है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हर कोई नहीं कर सकता है सर अगर मैं अपने दोस्त को भी इस बिजनेस में में ज्वाइन करा दिया और वह अगर पैसा नहीं कमाया तो उसके घर वाले क्या कहेंगे।
अपने अप-लाइन से यह बोलते हैं कि अगर किस्मत में होगा तो इस बिजनेस में हम लोग सक्सेस हो ही जाएंगे नहीं तो नौकरी तो है ही।
मेरे कहने का मतलब यही है कि यह जो मोमेंटम ब्रेकर होते हैं वो हमेशा नेगेटिव ही बातें करते रहते हैं।
यह लोग अपने अप लाइन से भी नेगेटिव बातें करते हैं और अपने डाउन-लाइन से भी नेगेटिव बातें करते हैं।
तो यह लोग टीम के लिए बहुत ही घातक होते हैं।
Momentum maker or momentum taker team के लिए अच्छे होते हैं।
यह लोग टीम को बहुत ही ग्रोथ दिलाते हैं।
Momentum faker or momentum breaker
यह दो तरह के लोग टीम के लिए बहुत ही घातक होते हैं।
अगर आपकी टीम में भी ये दो तरह के लोग हैं तो आप इन लोगों को मोमेंटम मेकर और मोमेंटम टेकर वाले कैटेगरी में शिफ्ट कर दीजिए नहीं तो अपने टीम से तुरंत बाहर कर दीजिए ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (4 types of people in network marketing डायरेक्ट सेल्लिंग में 4 प्रकार के लोग होते हैं आप कौन से हैं?) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (4 types of people in network marketing डायरेक्ट सेल्लिंग में 4 प्रकार के लोग होते हैं आप कौन से हैं?) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Give such answers in Direct Selling when someone asks what do you do? डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे जवाब दें जब कोई पूछे क्या करते हो?
- Blind people of direct selling ये होते हैं डायरेक्ट सेल्लिंग के अंधे लोगKnow 5 main reasons why people join you in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लोग आपके साथ क्यूँ जुड़ते हैं जानिए 5 मुख्या कारण
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |