4 Proven Formulas for Success in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को 4 ऐसे टिप्स बताने वाला हूं जिसको अगर अपना लेते हैं तो आप बहुत ही जल्द और बहुत ही आसानी से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हो सकते हैं।
1. Right knowledge
महत्वपूर्ण बिन्दू
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में आपको सब कुछ सही सही पता होना चाहिए।
आपको यह मालूम होना चाहिए कि इस बिजनेस का फ्यूचर क्या है ?
उस कंपनी का विजन और मिशन क्या है इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए ?
आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि इस कंपनी का जो प्रोडक्ट है उस प्रोडक्ट का रेंज क्या है ?
और उससे लोगों के जीवन में क्या-क्या फायदा होगा इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए ?
और इस बिजनेस में कामयाब होने का कुछ सक्सेज स्टेप है उसको आपको पता होना चाहिए।
जैसे कि लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट कैसे करना है ?
लिस्ट कैसे बनाना है ?
लिस्ट सॉर्टिंग कैसे करना है ?
प्लान कैसे दिखाना है ?
सेल्स की क्लोजिंग कैसे करना है ?
यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में जो भी बेसिक जानकारी वह सारी जानकारी आपके पास होना चाहिए तभी जाकर आप इसमें कामयाब हो पाएंगे।
इन सारी चीजों को सीखने के लिए आपको किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं है।
बल्कि आप अपने अप लाइन से ही यह सारी चीजें सीख सकते हैं कुछ जानकारियां आप सोशल मीडिया की मदद से ले सकते हैं।
2. Right action यानी कि सही एक्शन लेना
बहुत ऐसे लोग हैं जो इस बिजनेस में अपना पूरा समय देते हैं वह दिन का 7 से 8 घंटा देते हैं।
लेकिन उनको उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है जितना अच्छा रिजल्ट मिलना चाहिए।
तो इसका कारण यह है कि वह लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन सही दिशा में मेहनत नहीं कर पाते है।
कामयाबी के लिए अगर आप उल्टी दिशा में मेहनत करेंगे तो आपको कामयाबी नहीं मिलेगी।
लेकिन अगर आप सही दिशा में मेहनत करेंगे तो आपको 100% कामयाबी मिलेगी।
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो यह गलती कर देते हैं कि जिस दिन वह बिजनेस स्टार्ट करते हैं उसके अगले दिन से अकेले अप्रोचिंग करने चले जाते हैं।
उनको यह लगता है कि मैं अकेले ही अप्रोचिंग कर लूंगा मैं अकेले लोगों को प्लान भी दिखा लूंगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं की ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो पाएगा।
क्योंकि जिस दिन आप बिजनेस को ज्वाइन करते हैं उस दिन आप इस बिजनेस के लिए बिल्कुल नए-नए होते हैं।
आपको इसके बारे में पूरा नॉलेज नहीं होता इसलिए आप स्टार्टिंग के कुछ दिन अपने अप लाइन के साथ रहकर इस बिजनेस के बारे में पूरी नॉलेज दीजिए।
क्योंकि जो कुछ गलतियां आपसे होगी वह गलती सुधारने के लिए अप लाइन आपको सही नॉलेज देंगे।
3. Reverence यानी कि श्रद्धा
मन में जब किसी चीज को लेकर अटूट विश्वास होता है उसको श्रद्धा कहा जाता है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके मन में एक अटूट विश्वास होना चाहिए आपको अपने डायरेक्टर को लेकर के अपने बिजनेस को लेकर के अपने आप लाइन को लेकर के इस बिजनेस के प्रति आपके मन में एक ऐसा विश्वास होना चाहिए कि इस बिजनेस से लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है जब आप पूरे विश्वास के साथ इस बिजनेस को करेंगे तो आप ऑटोमेटिक इस बिजनेस में कामयाब हो जाएंगे।
इस बिजनेस में जो भी लोग कामयाब हुए हैं उनके अंदर सिर्फ एक ही चीज है और यह है कि उनके मन में उनके बिजनेस के प्रति अटूट श्रद्धा उनके मन में अपने बिजनेस के प्रति ग्रेट रिस्पेक्ट होता है।
इसलिए इस बिजनेस में कामयाब हो जाते हैं।
तो अगर आपके मन में इस बिजनेस के प्रति श्रद्धा होगी तो आप बहुत ही जल्द इस बिजनेस में कामयाब हो जाएंगे।
इस बिजनेस में अगर आप बहुत ही जल्द कामयाब होना चाहते हैं तो आपको 80/20 principal को फॉलो करना पड़ेगा।
Follow 80/20 principal
आपको 4 कामों पर सबसे ज्यादा समय देना पड़ेगा
1. Prospecting
2. Show the plan
3. Sales closing
4. Follow up
इन चारों कामों पर आपका 80% टाइम लगना चाहिए अगर आप इस बिजनेस में बहुत ही जल्द कामयाब होना चाहते हैं तो आपको इन 4 कामों को 80 % टाइम देना पड़ेगा।
80/20 principal यही कहता है कि 80% रिजल्ट सिर्फ 20 % काम से ही आते हैं।
तो आपको 20% काम करना है जो 80% रिजल्ट देते हैं आपको अपना टाइम वेस्ट नहीं करना है बल्कि इन्वेस्ट करना है।
4. Patience यानी कि धैर्य
जिस तरह जब एक छोटा सा पौधा लगाया जाता है तो उस पौधे को बड़े होने में टाइम लगता है।
वह पौधा धीरे धीरे बड़ा होता है और एक ऐसा समय आता है जब वह पौधा एक विशाल पेड़ का आकार ले लेता है।
उसी तरह से आपका बिजनेस है स्टार्टिंग में धीरे-धीरे ग्रो करेगा और 1 दिन ऐसा आएगा जब बहुत ही तेजी से ग्रो करने लगेगा और आप एक बहुत ही अच्छे कामयाब बिजनेसमैन बन जाएंगे।
अगर आपको इस बिजनेस के शुरुआती दौर में उतनी कामयाबी नहीं मिल पा रही है जितनी कामयाबी आप चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपको इस बिजनेस को छोड़ना नहीं है पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मेहनत करते रहना है।
क्योंकि कामयाबी 1 दिन में नहीं मिलती है लेकिन एक ना एक दिन जरूर मिलती है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (4 Proven Formulas for Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का 4 प्रमाणित सूत्र इसे अपनाओ और सफल बन जाओ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (4 Proven Formulas for Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का 4 प्रमाणित सूत्र इसे अपनाओ और सफल बन जाओ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Direct Selling Joining Formula in Hindi डायरेक्ट सेल्लिंग में जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी बस ये फार्मूला सिख लीजिये
- Why People Leave Network Marketing मेरे साथ लोग बिज़नेस में जुड़ते हैं लेकिन शुरुआत में ही काम छोड़ देते हैं
- New SmartPhone : मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है ₹10 हजार का यह स्मार्टफोन! कम कीमत में पाएं जबरदस्त कैमरा और फीचर्स
- इस सप्ताह का Current Affairs (27.06.2022-03.07.2022) जो सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी है वो चाहे UPSC/PCS/CDS/SSC/ या किसी भी STATE LEVEL का एग्जाम हो सभी के महत्वपूर्ण है।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |