4 Important Basic Training of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग की 4 महत्वपूर्ण बेसिक ट्रेनिंग जो आपको बनायेंगी सुपर सक्सेस

4 Important Basic Training of Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के 4 बेसिक ट्रेनिंग के बारे में।

  1. List making
  2. Invitation
  3. Show the plan
  4. Follow up

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को इन्हीं 4 टॉपिक्स के बारे में बताऊंगा जिसको आपको अच्छे से समझना है।

अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट करना है इससे आपको 100% सफलता मिलेगा।

4 Important Basic Training of Direct Selling

महत्वपूर्ण बिन्दू

4 Important Basic Training of Direct Selling-min

1. List Making सूची बनाना

तो आप अपने लिस्ट में किन-किन लोगों को शामिल कर सकते हैं,

जैसे कि आप अपने रिश्तेदारों को शामिल कर सकते हैं, अपने दोस्तों को शामिल कर सकते हैं,

अपने स्कूल कॉलेज के दोस्तों को शामिल कर सकते हैं,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अपने पड़ोसियों को शामिल कर सकते हैं।

और अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां पर जितनी भी आपसे अजनबी लोग मिलते हैं उन लोगों से भी आप बात करके उनका-उनका नाम पूछ कर उनका नंबर लेकर उनका नाम अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर यह देखा जाता है कि जो रिश्तेदार या पड़ोसी होते हैं वह जितने अच्छे से काम नहीं करते हैं इतने अच्छे से,

और अजनबी जो भी लोग होते हैं वह काम कर देते हैं उन लोगों की वजह से बिजनेस बहुत ही जल्द ग्रो करता है।

तो लिस्ट बनाते समय आपको सबसे पहले इस बातों को ध्यान में रखना होगा कि आप जिस भी व्यक्ति को अपने बिजनेस में इनवाइट कर रहे हैं यानी कि जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस में शामिल कर रहे हैं,

उन व्यक्ति को आपको प्रि-जज नहीं करना है बहुत लोग प्रि-जज करने लगते हैं कि यह व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग नहीं कर पाएगा।

तो आपको यह गलती नहीं करना है चाहे व्यक्ति जैसा भी हो उस व्यक्ति का नाम आपको अपने लिस्ट में लिख लेना है।

और अपने बिजनेस के बारे में उस व्यक्ति से भी बताना है अगर उसको आपके बिजनेस समझ में आएगा तो आपके बिजनेस में जरूर ज्वाइन हो जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2. Invitation आमंत्रण

अब यहां पर बात आती है कि लोगों को किस तरह से इनवाइट किया जा सकता है,

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सबसे पहले तो आप लोगों से अपना रिलेशनशिप अच्छा बनाइए।

क्योंकि कितने लोगों का तो सालों बीत गए होते हैं बात किए हुए तो आपको सबसे पहले उन लोगों से बात करना चाहिए अच्छा रिलेशनशिप बिल्ड करना चाहिए।

और उसके बाद उन लोगों से समय मांगना चाहिए और जब अपना समय बता देते हैं,

इतने समय से इतने समय तक मैं खाली रहता हूं इस टाइम पर बात हो जाएगा उस टाइम पर आपको उनसे बात करना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और इस बात को ध्यान में रखना है कि जब आपको उनसे बात करना हो उस टाइम आपको सबसे पहले उनकी बातों को सुनना है।

उसके बाद आपको अपना बात बोलना है और अपने बिजनेस के बारे में बताना है।

बात करके आपको उनके नीड को जानना है और नीड जानने के बाद आपको अपने बिजनेस को प्रजेंट करना है उनके सामने।

यानी कि सबसे पहले आप अपना व्यवहार अच्छा बनाइए उसके बाद व्यापार के बारे में बात कीजिए।

आपको एक बात को हमेशा याद रखना है कि आपको जब भी किसी से अपने बिजनेस के बारे में बात करना हो तो सबसे पहले आप उससे अच्छा रिलेशनशिप बनाइए उसके बारे में जानने की कोशिश कीजिए।

उसके नीड के बारे में जानने की कोशिश कीजिए उसके बाद आप अपने बिजनेस के बारे में बताइए।

अगर आप डायरेक्टली कॉल करके अपने बिजनेस के बारे में बताएंगे तो वो आपके साथ नहीं जुड़ेगा।

तो इसलिए सबसे पहले आपको रिलेशनशिप अच्छा बनाना पड़ेगा।

3. Show the plan योजना दिखाएं

आप अपने बिजनेस प्लान के बारे में लोगों को किस तरह से समझाएंगे,

तो यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आप जब भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कीजिए तो शुरुआती दौर में आप अपने अपलाइन के साथ ही अपना प्लान दीजिए।

जब तक कि आप पूरी तरह से प्लान के बारे में परफेक्ट नहीं हो जाते हैं तब तक आप अपने अपलाइन के साथ प्लान दीजिए।

इसमें आपका फायदा क्या होगा कि अगर प्लान देते समय आप कुछ गलतियां भी करेंगे तो उसे गलतियों को आपके अपलाइन संभाल लेंगे।

तो जो गलती आपसे होगी उस गलतियों को अगर आपके अपलाइन संभाल लेंगे हैं तो वहां पर जॉइनिंग की संभावनाएं बढ़ जाएगी।

आप जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना चाहते हैं उनको आप सेमिनार प्रोग्राम में जरूर लेकर जाइए।

अगर आप सेमिनार प्रोग्राम में लेकर जाते हैं तो वहां पर उनको आपके बिजनेस का जो भी स्वरूप है वह स्वरूप उनको दिखाई देता है।

जिस व्यक्ति को आप सेमिनार में लेकर जाते हैं वह व्यक्ति यह भी देख पाता है कि उससे भी नीचे रहने वाले लोग बहुत अच्छा अचीवमेंट किए होते हैं।

तो वहां पर वह व्यक्ति मोटिवेट हो जाता है आपके बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए और आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाता है।

4. Follow up

आपको अपने प्रोस्पेक्ट को किस तरह से फॉलो अप करना चाहिए ?

अपने प्रोस्पेक्ट को किस तरह से अपने बिजनेस में एक्टिव करना चाहिए ?

अगर आपके गेस्ट प्लान देखने के बाद खुश है और प्लान उसको समझ में आया है,

तो वह आपके बिजनेस में ज्वाइन होना चाहता है तो आप उनसे एक बेसिक इन्वेस्टमेंट जरूर कराएं।

और उस व्यक्ति को आपको अपलाइन होने के नाते उनका लर्निंग एजुकेशन कराना भी आपका कर्तव्य बनता है।

उनका ट्रेनिंग देना भी आपका कर्तव्य बनता है।

आप जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कर रहे हैं उस व्यक्ति के हर सवालों का जवाब दीजिए।

उसके हर डाउट को क्लियर कीजिए वह आपके बिजनेस में जरूर ज्वाइन होगा।

जितने भी लोग आपके साथ ज्वाइन हुए हैं उन लोगों के साथ आपको हमेशा कांटेक्ट बनाए रखना है।

जब आप उन लोगों से अपना संपर्क बनाए रखते हैं तो जो उनके वर्किंग का स्टेटस रहता है,

वह आपको मिलते रहता है और वह आपके साथ अपनी प्रॉब्लम को शेयर करते हैं।

जो लोग आपके साथ में जुड़े हैं वह लोग आपके पास कॉल करें या ना करें आपके साथ कांटेक्ट बनाए रखें या ना बनाए रखें,

लेकिन आपको उनके साथ कांटेक्ट बनाए रखना चाहिए।

आपको एक बात को ध्यान में रखना होगा कि आप हमेशा अपने डाउनलाइन के साथ एक दोस्त की तरह रहिए।

अगर आप एक दोस्त की तरह रहेंगे तो वह अपना हर प्रॉब्लम आपके साथ शेयर करेंगे।

और अगर आप एक बॉस की तरह करेंगे तो वह आपसे अपना प्रॉब्लम भी नहीं बताएंगे और आपके कांटेक्ट में भी नहीं रहना चाहेंगे।

अगर आप अपने डाउनलाइन के साथ एक दोस्त की तरह रहेंगे उनके हर प्रॉब्लम को सुनेंगे और उनके हर सवालों का जवाब देंगे।

तो उन लोगों की मदद से आपका बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रो करेगा और आप नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप लेवल पर पहुंच जाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (4 Important Basic Training of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग की 4 महत्वपूर्ण बेसिक ट्रेनिंग जो आपको बनायेंगी सुपर सक्सेस) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (4 Important Basic Training of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग की 4 महत्वपूर्ण बेसिक ट्रेनिंग जो आपको बनायेंगी सुपर सक्सेस) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment