3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति

3 months strategy after joining Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्कटिंगकरते हैं तो शुरुआत के 90 दिन तक किस तरह से काम करना चाहिए?

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस जो लोग छोड़ते हैं उसमें से 99% लोग ऐसे होते हैं जो इस बिजनेस को 3 महीने के अंदर ही छोड़ देते हैं।

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि जो लोग इस बिजनेस में शुरुआत के 3 महीने तक रह सकते हैं,

3 महीने तक अच्छे से काम कर सकते हैं वह लोग आने वाले 3 साल तक भी रह सकते हैं और पूरी इमानदारी और लगन के साथ काम कर सकते हैं।

3 months strategy after joining Network Marketing-min

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को 7 ऐसे पॉइंट बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं और जो लोग आपके टीम में नए-नए आ रहे हैं वह लोग भी अगर इन 7 पॉइंट को फॉलो कर लेते हैं तो आपके टीम में जितने भी लोग हैं और जितने भी नए लोग आएंगे वह लोग टिके रहेंगे।

1. Attend all events सभी इवेंट में शामिल हों

महत्वपूर्ण बिन्दू

आपको इस बिजनेस के शुरुआती दौर के 3 महीने तक आपको हर इवेंट को अटेंड करना है, आप सप्ताह में कम से कम 1 से 3 इवेंट जरूर अटेंड कीजिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2. Don’t quite for 3 months 3 महीने तक बिल्कुल न छोड़ें

आप यह सोच लीजिए कि 3 महीने तक इस बिजनेस को किसी भी हाल में मुझे नहीं छोड़ना है चाहे काम कम हो या ज्यादा हो हर रोज करते रहना है।

और अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह बिजनेस मुझे नहीं करना है,

तो सबसे पहले आप यह सोचे कि आखिर किस चीज को छोड़ रहे हैं ?

आपको इस नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस को पूरी तरह से समझने के लिए 3 महीने का समय लगेगा।

इस बिजनेस को बहुत सारे लोग ऐसे भी छोड़े हैं जो इस बिजनेस में कमाल कर सकते थे लेकिन उन लोगों ने इस बिजनेस को बिना समझे छोड़ दिए।

इसलिए मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आपको इस बिजनेस को समझने के लिए कम से कम 3 महीने तो करना ही चाहिए।

उसके बाद से आपको यह डिसीजन लेना चाहिए कि इस बिजनेस को मुझे छोड़ना है या फिर करना है ।

3. Master your business अपने व्यवसाय में महारत हासिल करें

आप इस बिजनेस को करने के लिए जितना वीडियो देख सकते हैं उतना वीडियो देखिए,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जो कैटलॉग देख सकते हैं वह देखिए, आपके प्रोडक्ट, बिजनेस ,प्लान, कंपनी, टूल्स आपको अपने बिजनेस का समझ आना चाहिए।

यानी कि आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड सारी जानकारी आपके पास होना चाहिए।

आपको यह पता होना चाहिए कि इस प्रोडक्ट से क्या-क्या फायदा होता है यह प्रोडक्ट किस लिए है।

4. Meet Minimum 30 people within 90 days 90 दिनों के भीतर कम से कम 30 लोगों से मिलें

जब आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कीजिए तो इन 90 दिनों में 30 लोगों से जरूर मिलिए,

चाहे आप प्रोडक्ट के लिए मिलिए या बिजनेस के लिए मिलिए लेकिन मिलिए जरूर।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि इन 90 दिनों में जब तक आपके 30 मीटिंग कंप्लीट ना हो जाए तब तक आपको एनालाइज नहीं करना है।

यह नहीं देखना है कि इसमें इतना गलत है इतना सही है ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है।

30 मीटिंग में से शुरुआती दौर के 7 से 8 मीटिंग आप अपने अपलाइन के साथ कीजिए उसके बाद से आप खुद मीटिंग लीजिए।

यानी कि कम से कम आपको 30 लोगों से इन 90 दिनों में किसी भी हाल में मिलना ही है।

5. Be in with beat your upline अपने अपलाइन को हराएं

आप अपने सीनियर से बात कीजिए ,अपने सीनियर के सीनियर से बात कीजिए फिर उस सीनियर के सीनियर से भी बात कीजिए।

इसको बोला जाता है Los Line of Sponsorhip यानी कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात कीजिए।

मीटिंग के लिए उन लोगों के साथ समय भी देना चाहिए हर मीटिंग में आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता ही जाएगा आपका विश्वास उस बिजनेस के प्रति बढ़ता जाएगा।

6. Do it the right way इसे सही तरीके से करें

आप इस बिजनेस को सही ढंग से कीजिए अगर आप नेटवर्क मार्कटिंग कर रहे हैं तो आप नेटवर्क मार्कटिंगके तरीके से ही कीजिए।

आपका तरीका दुकानदार वालों का नहीं हो सकता है, आपका तरीका डॉक्टर का नहीं हो सकता है, आपका तरीका इंजीनियर का नहीं हो सकता है आप का तरीका नेटवर्क मार्कटिंग का ही होना चाहिए।

7. Do some achievement कुछ उपलब्धि करो

इस नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस को ज्वाइन करने के बाद इस बिजनेस के शुरुआत के 90 दिनों में आप कोई एक रैंक जरूर अचीव कीजिए।

यानी कि कुछ ना कुछ जरूर आप अचीव कीजिए इन 90 दिनों के अंदर ही।

और अगर आप इन 90 दिनों में कम से कम 30 लोगों से मिलते हैं , सिस्टम को फॉलो करते हैं, इस नेटवर्क मार्कटिंग के सारे बेसिक को फॉलो करते हैं,

तो आपका अचीवमेंट 100% आएगा ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपका अचीवमेंट ना आए।

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि जब आप किसी भी व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन करना चाहते हैं और वह व्यक्ति नहीं आता है तो वह सिर्फ यही देखना चाहता है कि आप कहां तक पहुंच पाते हैं ?

तो अगर आप पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस बिज़नेस में काम करते हैं और कामयाब हो जाते हैं,

तो जो लोग आपके साथ जॉइन करना नहीं चाहते थे वह लोग भी आपके साथ जुड़ जाएंगे।

यह नेटवर्क मार्कटिंग इंडस्ट्री किसी भी व्यक्ति के कैरियर को बिल्ड करने के लिए सबसे बेस्ट इंडस्ट्री है।

इसलिए मैं आप सभी से सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि अगर आप इस नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लिए हैं तो आपको यह बिजनेस किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए।

तो मैं आप सभी को सिर्फ इतना ही समझाना चाह रहा हूं कि नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस के पहले 3 महीने सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं।

अगर आप इन 7 पॉइंट को इस बिजनेस के शुरुआत 3 महीने के अंदर कर लेते हैं तो आप इस बिजनेस को कभी नहीं छोड़ेंगे।

और जब आप इसको छोड़ेंगे नहीं तो हार नहीं मानेंगे और आप इस बिज़नेस में जरूर सक्सेसफुल होंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

5 thoughts on “3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति”

  1. hello my self gayatri thakare from gujrat
    me network marketing kar rahi hu 2 month se but mere abhi tak level up nahi hui hai
    and muze leades ki bhohu kam hai and muze desemeber
    ke end tak level up karna hai
    to kese kare but online leades chahiye

Leave a Comment